Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 14, 2024 / 7:48 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: 'मुस्लिम समुदाय मेरे एजेंडे का समर्थन करता है', 'अधिक बच्चों वाले' वाले बयान पर PM मोदी बोले- 'मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करता'

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच, नेटवर्क18 ग्रप के साथ एक विशेष इंटरव्यू में पीएम मोदी ने गुजरात में 2002 की घटनाओं को याद किया और बताया कि कैसे मुसलमानों ने राज्य में प्रगति एवं विकास लाने के लिए उन पर अपना विश्वास जताया। वहीं, 'अधिक बच्चों वाले' वाले अपने बयान पर PM मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने हिंदू-मुस्लिम का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा बच्चों वाली बात कहकर आप मुसलमानों के साथ क्यों अन्याय करते हैं

Lok Sabha Election 2024 Highlights: वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन दाखिल करने के बाद नेटवर्क 18 ग्रुप से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत को एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में विपक्ष के लिए कोई संयुक्त मोर्चा नहीं है। मैं छोटे दलों को कांग्रेस में विलय करने और इसमें भाग लेने के शरद पवा

पीएम मोदी ने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा कि मैं कभी भी विभाजनकारी राजनीति नहीं करूंगा
पीएम मोदी ने नेटवर्क 18 से बातचीत में कहा कि मैं कभी भी विभाजनकारी राजनीति नहीं करूंगा
MAY 14, 2024 / 7:03 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह दावा- अब तक हुए चुनाव में मोदी जी को मिलेंगी 270 सीटें

पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का दावा किया। शाह ने दावा किया अभी तक जिन 380 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, उनमें से मोदी जी 270 सीट जीतेंगे। पश्चिम बंगाल के बनगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मित शाह ने कहा, "4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।"

    MAY 14, 2024 / 6:35 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री के लिए खाना पकाने की ममता की पेशकश को लेकर विवाद

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 'खाना पकाने' की पेशकश पर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे 'राजनीतिक एजेंडा' करार दिया। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ममता की इस पेशकश को तृणमूल कांग्रेस (TMC) और BJP के बीच सहमति बताया।

    प्रधानमंत्री मोदी के हालिया बयान को लेकर उनपर तंज कसते हुए ममता ने सोमवार को कहा था कि अगर वह (मोदी) चाहें तो मैं उनके लिए खाना पकाने को तैयार हूं लेकिन वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि मोदी उनके हाथ का पका खाना खाएंगे या नहीं।

      MAY 14, 2024 / 6:20 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: कोई 'लहर' नहीं है, प्रधानमंत्री की भाषा में केवल 'जहर' है: जयराम रमेश

      कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में कोई 'लहर' नहीं है, बल्कि उनकी भाषा में केवल 'जहर' है। कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा कि 'निवर्तमान' प्रधानमंत्री की भाषा संकेत दे रही है कि वह चिंतित और भ्रमित हैं।

      उन्होंने कहा, "उनको (प्रधानमंत्री को) अहसास हो गया है कि किसान, मजदूर, महिला और अन्य पिछड़ा वर्ग उनसे निराश हैं। इसलिए वह हिंदू-मुस्लिम, मुस्लिम लीग, कांग्रेस को टेम्पो में भरकर दिया गया कालाधन और 'मंगलसूत्र' की बात करने लगे हैं।"

        MAY 14, 2024 / 6:05 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: '370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है'

        झारखंड के कोडरमा में मंगलवार को एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिन-रात गालियां दे रहे थे, वे कान खोलकर सुन लें। यह धारा 370 की दीवार हटी है और हमारे दिलों को जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कल श्रीनगर में जो मतदान हुए हैं, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है। भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था... लोग उमंग-उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे कि 370 जाने के बाद और मोदी के आने के बाद यह संभव हुआ।

          MAY 14, 2024 / 5:46 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: 'श्रीनगर में मतदान लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई'

          झारखंड के कोडरमा में मंगलवार को एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कल श्रीनगर में जो मतदान हुए हैं, लोकतंत्र के प्रति जो श्रद्धा व्यक्त की गई है। भारत के संविधान के प्रति जो मुहर लगाई गई है। दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था... लोग उमंग-उत्साह से भरे हुए थे। लोग कह रहे थे कि 370 जाने के बाद और मोदी के आने के बाद यह संभव हुआ..."

            MAY 14, 2024 / 5:30 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: हरियाणा में पूर्व BJP विधायक रोहिता रेवड़ी कांग्रेस में हुईं शामिल

            हरियाणा में पानीपत सिटी की पूर्व BJP विधायक रोहिता रेवड़ी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह दावा करते हुए उनका स्वागत किया कि राज्य में इस सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में लहर है। हुड्डा ने रोहतक में रोहिता रेवड़ी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि उनके आने से पानीपत क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व बीजेपी नेता बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुई हैं और उन्हें पार्टी में उचित सम्मान एवं स्थान मिलेगा।

              MAY 14, 2024 / 5:09 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: स्वाति मालीवाल मामले में संजय सिंह ने क्या कहा?

              AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी। कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थी, वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी तभी विभव कुमार(अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वे स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीज़ी की और अभद्रता की। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी... अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है... वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं... हम सब उनके साथ हैं..."

                MAY 14, 2024 / 5:00 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: संजय सिंह ने किया स्वीकार, विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ की थी मारपीट, बोले- केजरीवाल लेंगे एक्शन

                आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार और बदतमीजी की थी। सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। संजय का यह बयान AAP की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के उन आरोप के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर उनके साथ मारपीट की।

                  MAY 14, 2024 / 4:27 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में AAP को बनाया जाएगा आरोपी

                  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) को आरोपी बनाएगी। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ED ने यह बात कही।

                    MAY 14, 2024 / 4:15 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं पीएम मोदी'

                    पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।"

                      MAY 14, 2024 / 3:57 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: 'मुस्लिम समुदाय मेरे एजेंडे का समर्थन करता है'

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेटवर्क 18 ग्रुप से बातचीत में कहा कि 'गोधरा दंगों के बाद उनकी छवि जानबूझकर खराब की गई।' News18 हिंदी को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके कल्याणकारी एजेंडे ने 'मुसलमानों के जीवन को बदल दिया है'। पीएम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय मेरे एजेंडे का समर्थन करता है।

                        MAY 14, 2024 / 3:28 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: मुसलमानों के बीच लोकप्रियता पर बोले पीएम मोदी

                        प्रधानमंत्री ने नेटवर्क 18 ग्रुप से बातचीत में मुसलमानों के बीच अपनी लोकप्रियता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों के बारे में मामला नहीं है। एक निश्चित विचारधारा उन्हें व्यापक आधार पर प्रभावित करती है।

                        उन्होंने कहा, "हमें मुसलमानों का सम्मान करने के लिए बड़ा किया गया है, लेकिन 2002 के बाद मेरी छवि प्रभावित हुई।" नेटवर्क 18 के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, "मेरा भावनात्मक पक्ष ताकत और कमजोरी दोनों है। विपक्ष मुझ पर हमले करने के लिए मेरे भावनात्मक पक्ष का इस्तेमाल करता है।"

                          MAY 14, 2024 / 3:14 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'परिवार न होने' को लेकर विपक्ष के हमलों पर पीएम मोदी का पलटवार

                          नेटवर्क 18 ग्रुप से बातचीत में पीएम मोदी ने आगे कहा, ''देश को अपना परिवार मानने वाला व्यक्ति लोकतांत्रिक राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होता है।'' पीएम मोदी ने कहा, "मेरे देशवासी मुझे वोट देंगे। मैं कभी भी विभाजनकारी राजनीति नहीं करूंगा और इसे हिंदू-मुस्लिम गतिशीलता तक नहीं लाऊंगा।"

                            MAY 14, 2024 / 3:07 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: मैं चाहता हूं कि विपक्ष मजबूत हो: पीएम मोदी

                            नेटवर्क 18 ग्रुप से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, "एक लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत को एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में विपक्ष के लिए कोई संयुक्त मोर्चा नहीं है। मैं छोटे दलों को कांग्रेस में विलय करने और इसमें भाग लेने के शरद पवार के विचार का समर्थन करता हूं।"

                              MAY 14, 2024 / 2:52 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: 'मैंने कभी ऐसा नहीं कहा...', 'अधिक बच्चों वाले' वाले बयान पर PM मोदी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दी सफाई

                              नेटवर्क18 ग्रप के साथ एक विशेष इंटरव्यू में पीएम मोदी ने गुजरात में 2002 की घटनाओं को याद किया और बताया कि कैसे मुसलमानों ने राज्य में प्रगति एवं विकास लाने के लिए उन पर अपना विश्वास जताया। 'अधिक बच्चों वाले' वाले अपने बयान पर PM मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी ऐसा नहीं कहा।

                                MAY 14, 2024 / 2:31 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: पांचवें चरण में 12 फीसदी से भी कम हैं महिला उम्मीदवार

                                लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के कुल 695 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या केवल 82 है जो कुल उम्मीदवारों के मुकाबले 12 फीसदी से भी कम है। इसी के साथ जारी आम चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व निराशाजनक रूप से निम्नतम स्तर पर बरकरार है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है। ADR की रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 23 फीसदी उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं।

                                ADR ने कहा कि 20 मई को पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवारों में केवल 82 (11.79 फीसदी) महिलाएं हैं। चुनाव के पहले चरण में 135 (8 प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि दूसरे चरण में यह आंकड़ा 100 (8 प्रतिशत) था। इसी तरह, चुनाव के तीसरे चरण में 123 (9 प्रतिशत) तो चौथे चरण में 170 (10 प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

                                  MAY 14, 2024 / 2:13 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: 'BJP का ग्राफ गिरता चला जा रहा'


                                  समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि गिरती हुई पार्टी (बीजेपी) का ग्राफ गिरता चला जा रहा है...जैसे मतदान चरण आगे बढ़ रहे हैं जनता का गुस्सा इनके(भाजपा) खिलाफ बढ़ता जा रहा है। जब सातवें चरण में चुनाव आएगा, इनके खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा।

                                    MAY 14, 2024 / 1:38 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: कंगना ने मंडी को क्यों चुना?

                                    कंगना रनौत ने कहा कि मंडी की जनता का मेरे लिए प्यार मुझे यहां ले आई है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं अधिक होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, एजुकेशन और राजनीति के क्षेत्र में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।

                                      MAY 14, 2024 / 1:33 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: काशी में NDA का शक्ति प्रदर्शन

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार को NDA के नेताओं से मुलाकात की। जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता शामिल हैं। इस दौरान NDA के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है।

                                        MAY 14, 2024 / 1:13 PM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: कंगना रनौत ने नामांकन पत्र किया दाखिल

                                        हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने मंडी से नामांकन दाखिल किया है। सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मंडी की एक बेटी को यह मौका मिला है। लोग बहुत उत्साहित हैं और एक त्योहार की तरह माहौल बना है। यहां से ऐतिहासिक जीत होगी।

                                          MAY 14, 2024 / 1:08 PM IST

                                          PM Modi Nomination Live: NDA को मिलेगी जीत – प्रफुल्ल पटेल

                                          वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने के बाद NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राहुल गांधी या विपक्ष के नेता चाहे जो कुछ बोलें। इससे कुछ भी फर्क पड़ने वाला नहीं है। जनता जिस खुशी के साथ मतदान कर रही है और जो माहौल है वह PM मोदी और NDA की विजय का प्रतीक है।

                                            MAY 14, 2024 / 12:47 PM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: सुभाषा शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

                                            पंजाब के आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सुभाष शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।

                                              MAY 14, 2024 / 12:30 PM IST

                                              PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी का मिशन सफल होगा- केशव मौर्या

                                              उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो हुआ। यह पूरे काशी, उत्तर प्रदेश और देश को उत्साहित करने वाला था। प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा। पीएम मोदी एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं।

                                                MAY 14, 2024 / 12:21 PM IST

                                                PM Modi Nomination Live: UP के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं

                                                पीएम मोदी के नामांकन पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने हिस्सा लिया। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था। मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

                                                  MAY 14, 2024 / 12:10 PM IST

                                                  PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीटे से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक मौजूद रहे। नामांकन के समय प्रस्तावक ही रहते हैं। प्रस्तावकों में चार लोगों के नाम फाइनल किए गए थे। इसमें राम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री भी हैं। इसके अलावा, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। बाकी दूसरे बड़े नेता दूसरे कक्ष में रहते हैं।

                                                    MAY 14, 2024 / 12:05 PM IST

                                                    PM Modi Varanasi Nomination Live: पीएम मोदी वाराणसी डीएम ऑफिस में मौजूद, नामांकन प्रक्रिया जारी

                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के डीएम कार्यालय पहुंच चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू है। पीएम मोदी नामांकन कक्ष में मौजूद हैं। उनके साथ 4 प्रस्तावक भी मौजूद हैं। इसके पीछे की लाइन में अन्य बड़े नेता मौजूद हैं।

                                                      MAY 14, 2024 / 11:58 AM IST

                                                      PM Modi Varanasi Nomination Live: पीएम मोदी के नामांकन के दौरान यह नेता मौजूद

                                                      पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय मंत्री और एनडीए के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस लिस्ट में देश भर के 25 बड़े नेता शामिल हैं।

                                                        MAY 14, 2024 / 11:50 AM IST

                                                        PM Modi Nomination Live: हम 400 सीटें जीतेंगे - जयंत चौधरी

                                                        पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा, वाराणसी के वोटरों के लिए विशेष पल है। हम सब लोगों के लिए खास पल है कि हम पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए हैं। उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। लोगों के आशीर्वाद से हम 400 पार करने जा रहे हैं।

                                                          MAY 14, 2024 / 11:43 AM IST

                                                          PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी डीएम कार्यालय पहुंचे

                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने के लिए डीएम कार्यालय पहुंच चुके हैं। वो आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गाड़ी से उतरकर पीएम मोदी पैदल डीएम कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।

                                                            MAY 14, 2024 / 11:40 AM IST

                                                            PM Modi Nomination Live: हरदीप सिंह पुरी ने जताया जीत का भरोसा

                                                            केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन समारोह में यहां आए हैं। पुरी ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं। हम लोकतंत्र की जननी हैं। और हमारे नेता फिर से निर्वाचित होने के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भाजपा और एनडीए के सहयोगी रिकॉर्ड संख्या के साथ वापस आएंगे।

                                                              MAY 14, 2024 / 11:31 AM IST

                                                              PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी पहुंचे काल भैरव

                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणणी से काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने आशीर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने के लिए अनुमति मांगी। काल भैरव को वाराणसी के कोतवाल के नाम से जाना जाता है।

                                                                MAY 14, 2024 / 11:22 AM IST

                                                                PM Modi Varanasi Nomination Live: NDA की एकजुटता का फायदा पूरे देश को मिल रहा है – चिराग पासवान

                                                                एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस बीच पासवान ने कहा कि एनडीए की एकजुटता का फायदा पूरे देश को मिल रहा है। आज नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी के सभी समर्थक उनके साथ हैं। विपक्ष में इस तरह की एकता बिल्कुल भी नहीं है। हमारी ताकत हमारी एकता ही है।

                                                                  MAY 14, 2024 / 11:17 AM IST

                                                                  PM Modi Varanasi Nomination Live: अमित शाह, जेपी नड्डा, एनडीए के कई नेता डीएम कार्यालय पहुंचे

                                                                  लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एनडीए नेता वाराणसी के डीएम कार्यालय पहुंच चुके हैं। वहीं एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान वाराणसी में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए हैं।

                                                                    MAY 14, 2024 / 11:11 AM IST

                                                                    PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनिया में नंबर वन – एकनाथ शिंदे

                                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले कई बड़े नेता वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी डीएम कार्यालय पहुंच चुके हैं। इस मौके पर शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी पूरी दुनिया में लोकप्रियता में नंबर एक पर हैं। हम खुशनसीब हैं कि हमें इसमें शामिल होने का मौका मिला है।

                                                                      MAY 14, 2024 / 11:06 AM IST

                                                                      PM Modi Nomination Live: मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है, नामांकन से पहले बोले पीएम मोदी

                                                                      प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार को गंगा नदी के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करते हुए कहा, ''आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है''। प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में अपने लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                                        MAY 14, 2024 / 11:00 AM IST

                                                                        PM Modi Nomination Live: NDA के सभी नेता डीएं कार्यालय पहुंचे

                                                                        पीएम मोदी आज नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इस बीच कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। एनडीए के सभी नेता वाराणसी एक होटल में रुके हुए थे। सभी नेता डीएम कार्यालय पहुंच गए हैं। वहीं बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं।

                                                                          MAY 14, 2024 / 10:52 AM IST

                                                                          PM Modi Nomination Live: पुजारी संतोष नारायण ने दिया बयान

                                                                          दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर पुजारी संतोष नारायण ने दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी के सभी अनुष्ठानों को संपन्न कराया। पुजारी नारायण ने कहा कि हमने पीएम मोदी को मौजूदा सभी चरणों के चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया है।

                                                                            MAY 14, 2024 / 10:44 AM IST

                                                                            PM Modi Nomination Live: नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री – चंद्रबाबू नायडू

                                                                            आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है। यह एक पवित्र स्थान है। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे। उन्होंने पिछले 10 सालों में बेहतर प्रदर्शन किया है। देश को पीएम मोदी की जरूरत है। भारत विश्व स्तर पर एक प्रमुख भूमिका निभाने जा रहा है। NDA को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।

                                                                              MAY 14, 2024 / 10:37 AM IST

                                                                              PM Modi Varanasi Nomination Live: पीएम मोदी समेत हर कोई नामांकन दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है – सुरेंद्र राजपूत

                                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि पीएम मोदी समेत हर कोई नामांकन दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि, अन्य लोगों को निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं है। एक YouTuber (श्याम) रंगीला वाराणसी से नामांकन दाखिल करना चाहते थे। लेकिन प्रशासन से नामांकन पत्र नहीं मिला है। आखिर पीएम मोदी लोगों से क्यों डरते हैं? लोगों को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने दीजिए।

                                                                                MAY 14, 2024 / 10:30 AM IST

                                                                                PM Modi Varanasi Nomination Live: पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में भी किया था दर्शन

                                                                                पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में अपने नामांकन से पहले बाबा कालभैरव का दर्शन किए थे। इस मंदिर के महंत का कहना है कि वाराणसी में बगैर बाबा काल भैरव की अनुमति के बगैर कोई रह नहीं सकता है। इस बार तो बाबा की उत्पत्ति का दिन मंगलवार को पड़ रहा है। इस दिन दर्शन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

                                                                                  MAY 14, 2024 / 10:23 AM IST

                                                                                  PM Modi Nomination Live: सीएम योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुंचे

                                                                                  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं। काल भैरव को शहर का कोतवाल कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि कुछ भी बड़ा काम करने से पहले शहर के कोतवाल का आशीर्वाद लेना चाहिए। पीएम मोदी भी काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं।

                                                                                    MAY 14, 2024 / 10:20 AM IST

                                                                                    PM Modi Nomination Live: जानिए कौन हैं संजय सोनकर

                                                                                    संजय सोनकर वाराणसी भाजपा में जिला महामंत्री के पद हैं। वो दलित वर्ग से आते हैं। वो पीएम के करीबी और भरोसेमंद लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2022 में BLW हेलीपैड पर पीएम से मुलाकात की थी। उस वक्त इनकी तस्वीर सामने आई थी। सोनकर जमीनी कार्यकर्ता हैं।

                                                                                      MAY 14, 2024 / 10:16 AM IST

                                                                                      PM Modi Nomination Live: नामांकन के प्रस्तावक संजय सोनकर ने दिया धन्यवाद

                                                                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से तीसरी बार नामांकन करेंगे। पीएम के 4 प्रस्तावों के नाम फाइनल हो गए हैं। इसमें राम मंदिर मे प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री भी हैं। इसके अलावा, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर भी हैं। इस बीच संजय सोनकर ने कहा कि हमें सुबह जानकारी मिली है। पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर मुझे जो भी काम सौंपा गया है। मैं उसे कर रहा हूं। मुझे ऐसा मौका देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं। मुझे एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है।

                                                                                        MAY 14, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                                        PM Modi Nomination Live: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आने की संभावना नहीं

                                                                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसमें करीब 32 मुख्यमंत्रियोंके आने की संभावना जताई गई है। इसमें नीतीश कुमार को आने की उम्मीद थी। इस बीच कहा जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबियत खराब हो गई है। ऐसे में आज उन्होंने आज अपने पूरे दिन के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

                                                                                          MAY 14, 2024 / 10:04 AM IST

                                                                                          PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी नमो घाट के लिए रवाना

                                                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर विधि विधान से पूजा पाठ करने के बाद नमो घाट के लिए रवाना हो गए हैं। वे क्रूज के जरिए जा रहे हैं। यहां वो काल भैरव के दर्शन करेंगे। काल भैरव को शहर का कोतवाल कहा जाता है। मंदिर में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे मंदिर की सर्चिंग कर चुके हैं।

                                                                                            MAY 14, 2024 / 9:55 AM IST

                                                                                            PM Modi in Varanasi LIVE: पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा

                                                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे। दरअसल, आज ही प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।

                                                                                              MAY 14, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                                              PM Modi Nomination LIVE Updates: गंगा सप्तमी के दिन का खास मुहूर्त

                                                                                              पीएम मोदी 14 मई की सुबह करीब 11.40 पर नामांकन दाखिल करेंगे। गंगा सप्तमी के दिन अगर बात शुभ मुहूर्त की करें तो वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 मई 2024 की शाम 5.20 बजे शुरू होकर 14 मई शाम 6.49 बजे तक रहेगी।

                                                                                                MAY 14, 2024 / 9:50 AM IST

                                                                                                PM Modi Nomination LIVE Updates: नामांकन दाखिल करने के लिए ऐसा बना मुहूर्त

                                                                                                पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर ग्रहों की दशा और दिशा को भी देखा गया है। पीएम मोदी के नामांकन के समय ग्रहों की स्थिति भी बेहतर रहेगी। इस दौरान चंद्रमा भी अष्‍टम में नहीं होगा, जो कि फायदेमंद होगा। नामांकन के समय राहुकाल नहीं रहेगा। अयोध्‍या में राम मंदिर के शिलान्‍यास और रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्‍ठा का मुहूर्त देने वाले पं. गणेश्‍वर शास्‍त्री द्रविड़ ने भी इसी मुहूर्त को बेहतर बताया है।

                                                                                                  MAY 14, 2024 / 9:45 AM IST

                                                                                                  PM Modi in Varanasi LIVE: नामांकन से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

                                                                                                  पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन से पहले एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है। अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

                                                                                                    MAY 14, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                                    PM Modi in Varanasi LIVE: वाराणसी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

                                                                                                    उत्तर प्रदेश के वाराणीस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ऐसे में डीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं गोदौलिया चौक पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पार्टी प्रमुख अजय राय को वाराणसी से मैदान में उतारा है।

                                                                                                      MAY 14, 2024 / 9:34 AM IST

                                                                                                      PM Modi in Varanasi LIVE: पीएम मोदी के प्रस्तावकों के नाम आए सामने

                                                                                                      पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के नाम सामने आए हैं। पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर पीएम मोदी के प्रस्तावक होंगे। गणेश्वर शास्त्री ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था। ये ब्राह्मण समाज से हैं। जबकि बैजनाथ पटेल OBC समाज से आते हैं। वो संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। वहीं लालचंद भी ओबीसी बिरादरी से हैं। जबकि संजय सोनकर दलित समाज से हैं। एक ब्राह्मण, 2 OBC और एक दलित चेहरे को शामिल किया गया है।

                                                                                                        MAY 14, 2024 / 9:30 AM IST

                                                                                                        PM Modi Nomination LIVE Updates: पीएम मोदी मुहूर्त देखकर दाखिल करेंगे नामांकन

                                                                                                        पीए मोदी के नामांकन के दिन गंगा सप्‍तमी, पुष्‍य नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग और अभिजीत मुहूर्त का संयोग बेहद खास है। दरअसल, प्रधानमंत्री की कुंडली के अनुसार पुष्‍य नक्षत्र उनके लिए बेहतर है। इस नक्षत्र में अगर किसी काम को किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है। इसके साथ ही राज सत्ता के संयोग का निर्माण भी होता है। ऐसे में सुबह 11.40 बजे का शुभ मुहूर्त तय किया गया है।

                                                                                                          MAY 14, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                                                          PM Modi Nomination LIVE Updates: वाराणसी में 1 जून को होगी वोटिंग

                                                                                                          वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में मतदान होना है। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को हैं। इसके लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी 13 मई को ही वाराणसी पहुंच गए थे। आमतौर पर नामांकन से पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करते हैं। इसी कड़ी कल (13 मई) को भी रोड शो किया गया।

                                                                                                            MAY 14, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                                                            PM Modi in Varanasi LIVE: पीएम मोदी सुबह 11.40 बजे नामांकन करेंगे दाखिल

                                                                                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करने से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करेंगे। फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे। इसके बाद काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। यहां पूजा-पाठ करेंगे। फिर इसके बाद सुबह 11:40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर जाएंगे। यहां एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

                                                                                                              MAY 14, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                                              PM Modi in Varanasi LIVE: रोड शो के दौरान 11 जोन में पीएम मोदी का स्वागत

                                                                                                              रोड शो के दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए 11 जोन में 100 प्वाइंट बनाए गए थे। इसमें मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी सहित कई समुदायों के लोग स्वागत के लिए खड़े थे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत शंख बजाकर, ढोल और डमरू की थाप से किया गया।

                                                                                                                MAY 14, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                                                PM Modi in Varanasi LIVE: 13 मई को हुआ भव्य रोड शो

                                                                                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी नगर में कल (13 मई) भव्य रोड शो किया था। करीब 6 किमी के इस लंबे रोड शो में राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। रास्ते पर दोनों नेताओं पर फूलों की बारिश होती रही। पीएम मोदी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन करते दिखाई दिए थे। काशी को दुल्हन की तरह सजाया गया था।

                                                                                                                  MAY 14, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                                                  PM Modi Nomination LIVE Updates: काशी में कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

                                                                                                                  पीएम मोदी के नॉमिनेशन के दौरान कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्रियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के करीब सभी मंत्री रहेंगे। वहीं 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी पहुंच रहे हैं।

                                                                                                                    MAY 14, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                                                    PM Modi Nomination LIVE Updates: 12 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

                                                                                                                    पीएम मोदी आज जब वाराणसी से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उस समय वो लाव लस्कर के साथ रहेंगे। 12 राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के डॉ मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नयाब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं।

                                                                                                                      MAY 14, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                                      PM Modi Nomination LIVE Updates: पीएम मोदी आज नामांकन करेंगे दाखिल

                                                                                                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 मई) वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में मेगा रोड शो किया था। BHU से काशी विश्वनाथ मंदिर तक के इस रोड शो में शहनाई, शंख और हर हर महादेव के नारे गूंज रहे थे। इस दौरान समर्थकों का भी सैलाब दिखा।

                                                                                                                        MAY 14, 2024 / 8:27 AM IST

                                                                                                                        नमस्कार


                                                                                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।