लोकसभा के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदशो में मतदान की प्रक्रिय जारी है। श्रीनगर में जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में महज 14 पर्सेंट वोटिंग हुई थी, वहीं इस बार यहां पहले कुछ घंटे में ही यह आंकड़ा पार कर गया। इस चरण में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार की कई सीटों पर भी चुनाव हो रहे हैं।