Get App

लाइव ब्लॉग

Moneycontrol News JUNE 01, 2024 / 9:51 PM IST

West Bengal Exit Poll Higlights: पश्चिम बंगाल में 'दीदी' का प्लान फेल, 'मोदी मैजिक' के सामने पस्त हुई TMC! आ गए एग्जिट पोल के नतीजे

West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: लोकसभा 2024 चुनाव में पूर्वी भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल से 42 संसद सदस्यों को चुनने के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ है। अब 9 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होने की तैयारी है, जो 1 जून, शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा

West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का मतदान खत्म हो गया। अब सभी की निगाहें आने वाले एग्जिट पोल के रुझानों पर है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, टेलीविजन चैनल और मीडिया संस्थानों ने एक जून को शाम साढ़े छह बजे के बाद ‘एग्जिट पोल’ के आंकड़े और उसके नतीजे जारी करने शुरू कर दिए हैं।

एग्जिट पोल में मतदाताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर ही किस

West Bengal Exit Poll 2024: News 18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 2 से 24 सीटें मिल सकती हैं
West Bengal Exit Poll 2024: News 18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 2 से 24 सीटें मिल सकती हैं
JUNE 01, 2024 / 8:45 PM IST

West Bengal Exit Poll: News18 के एग्जिट पोल में बीजेपी को मिल रही 21 से 24 सीटें, TMC पीछे
News18 Exit Poll के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार टीएमसी को मात देते हुए दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 21 से 24 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं टीएमसी के खाते में 18 से 21 सीटें जा सकती है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस या किसी अन्य दल का राज्य में खाता नहीं खुलने वाला है।

    JUNE 01, 2024 / 8:12 PM IST

    West Bengal Exit Poll: कांग्रेस-सीपीएम का खाता भी नहीं खुलेगा, P-MARQ का आया एग्जिट पोल
    P-MARQ एजेंसी ने पश्चिम बंगाल में 1 जून को शाम 6 बजे तक हुए मतदान को लेकर एग्जिट पोल जारी किया। इसके मुताबिक बीजेपी राज्य की 40 में से 22 सीटें जीत सकती है। वहीं टीएमसी को 22 सीटें मिल सकती हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस, सीपीएम या अन्य पार्टियों को कोई सीट नहीं मिल रहा है।

      JUNE 01, 2024 / 7:57 PM IST

      West Bengal Exit Poll: लॉकेट चटर्जी का दावा, बीजेपी को 30 से अधिक सीटें मिलेंगी, गिर सकती है TMC सरकार
      पश्चिम बंगाल एग्जिट पोल 2024 लाइव: हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने शनिवार को सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद दावा किया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 30 से अधिक सीटों पर जीत मिल सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को मिली यह बड़ी बड़ी जीत, राज्य की टीएमसी सरकार को भी जल्द गिरा देगी।

        JUNE 01, 2024 / 7:35 PM IST

        West Bengal Exit Poll: रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में BJP को मिल रही TMC से अधिक सीटें
        'रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज' के मुताबिक भी इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी को टीएमसी से अधिक सीटें मिल सकती है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 21 से 25 सीटें और तृणमूल कांग्रेस को 16 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

          JUNE 01, 2024 / 7:32 PM IST

          West Bengal Exit Poll: बीजेपी को 21, TMC को 19, इंडिया न्यूज का एग्जिट पोल
          'इंडिया न्यूज- डी डायनेमिक्स' एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 21 सीटें मिलने के अनुमान है। जबकि तृणमूल कांग्रेस को 19 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं 2 सीटों पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है।

            JUNE 01, 2024 / 7:28 PM IST

            West Bengal Exit Poll: बीजेपी को मिलेंगी 21 से अधिक सीटें, NDTV-जन की बात का आया
            'NDTV इंडिया-जन की बात' एग्जिट पोल की मानें तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी को पिछली बार से भी अधिक सीटें मिलेंगी। एग्जिट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 21 से 26 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं टीएमसी 42 सीटों में से 18-16 सीटें जीतेगी। जबकि कांग्रेस के खाते में 2-0 सीटें आएंगी।

              JUNE 01, 2024 / 7:03 PM IST

              West Bengal Exit Polls 2024: News18 ने एनडीए को पहले तीन चरण में दी 6 से 9 सीटें
              पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण के दौरान 10 लोकसभा सीटों मतदान हुई थी। News18 Exit Poll के मुताबिक एनडीए इसमें से 6-9 सीटें जीतने जा रही है।

                JUNE 01, 2024 / 6:42 PM IST

                West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: मतदान के दिन हुई हिंसा पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी
                पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज 1 जून को मतदान के दौरान हुई हिंसा पर कहा, "आज सुबह 6:40 बजे जयनगर (सुरक्षित) लोकसभा सीट के कुलतली विधानसभा में बेनीमाधवपुर FP स्कूल के पास सेक्टर अधिकारी के रिजर्व EVM और कागजात को भीड़ ने लूट लिए गए और 1CV, 1BU, 2वीवीपैट मशीनों को एक तालाब में फेंक दिया गया।" अधिकारी ने आगे कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सेक्टर के तहत आने वाले सभी छह बूथों में मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल रही है। सेक्टर अधिकारी को नए EVM और कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं।"

                  JUNE 01, 2024 / 6:38 PM IST

                  West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: बालुरघाट लोकसभा सीट का क्या है समीकरण
                  बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले की बालुरघाट लोकसभा सीट पर करीबी चुनावी मुकाबला दिख रहा है। यां बीजेपी के मौजूदा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का मुकाबला टीएमसी उम्मीदवार बिप्लब मित्रा से है। पिछले चुनाव में मजूमदार ने 33,293 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। इस सीट पर वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार जॉयदीप सिद्धांत हैं।

                    JUNE 01, 2024 / 6:28 PM IST

                    West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: रायगंज लोकसभा सीट का क्या है समीकरण
                    रायगंज सीट में भाजपा ने कार्तिक पॉल को उम्मीवार बनाया है जो टीएमसी के कृष्ण कल्याणी से मुकाबला करेंगे। कृष्ण कल्याणी भाजपा विधायक थे जो अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। रायगंज में त्रिकोणीय मुकाबला है जहां से कांग्रेस और वाम मोर्चे के संयुक्त उम्मीदवार अली इमरान रम्ज हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी जीती थी।

                      JUNE 01, 2024 / 6:22 PM IST

                      West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर
                      दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला है। बीजेपी ने यहां के अपने मौजूदा सांसद राजू बिस्ता पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। उनके खिलाफ एक बीजेपी विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने बगावत करते हुए निर्दलीय ताल ठोंकी है। कांग्रेस ने हमरो पार्टी के साथ मिलकर भारतीय गोरखा परिषद के मुनीश तमांग को मैदान में उतारा है। जबकि टीएमसी ने दार्जिलिंग सीट से गोपाल लामा को खड़ा किया है।

                        JUNE 01, 2024 / 6:18 PM IST

                        West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: कोलकाता की जादवपुर लोकसभा पर टिकी सबकी निगाहें
                        टीएमसी ने इस बार इस सीट से अभिनेत्री मिमि चक्रवर्ती का टिकट काटकर अभिनेत्री शायनी घोष को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी तरफ बीजेपी ने लेखक अनिर्बान गांगुली को मैदान में उतारा है। जादवपुर को बंगाल के बुद्धिजीवियों का गढ़ कहा जाता है. क्योंकि अभी तक यहां से जो लोग जीतकर दिल्ली गए हैं उनमें से अधिकांश कलाकार, गायक, प्रोफेसर और लेखक रहे हैं।

                          JUNE 01, 2024 / 6:06 PM IST

                          West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान हिंसा भड़की, तालाब में EVM मिली
                          जादवपुर लोकसभा सीट के सतुलिया इलाके में इंडिया सेक्युलर फ्रंट (ISF) और सीपीआई (M) समर्थकों के बीच झड़प की खबर है। इस दौरान कई देसी बम भी चले हैं, जिसमें केISF के कई सदस्य घायल हो गए। वहीं साउथ 24 परगना जिले के कुलतली में गुस्साई भीड़ ने मतदान केंद्रों पर धावा बोल दिया और कुछ पोलिंग एजेंटों को कथित तौर पर मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया। इतना ही नहीं, गुस्साई भीड़ ने एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को छीनकर तालाब में भी फेंक दिया।

                            JUNE 01, 2024 / 6:00 PM IST

                            West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: मतदान के दौरान पथराव, एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल
                            पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान जयनगर लोकसभा के कैनिंग में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। मतदान के अंतिम दिन हुए इस झड़प के दौरान ANI के एक स्ट्रिंगर बंटी मुखर्जी के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया है।

                              JUNE 01, 2024 / 5:56 PM IST

                              West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: ममता बनर्जी ने 2019 के एग्जिट पोल का किया था विरोध
                              2019 के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बंगाल में 19 से 23 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था। वहीं तृणमूल कांग्रेस के 19 से 22 सीटें जीतने का अनुमान था। चुनाव के नतीजे भी कुछ इसी से मिलते-जुलते रहे थे। हालांकि तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने इस बीजेपी का गेम प्लेन करार दिया था। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि EVM में धांधली को छिपाने के लिए एग्जिट पोल में BJP को अधिक सीटे जीतते हुई दिखाया जा रहा है।

                                JUNE 01, 2024 / 5:50 PM IST

                                West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: इंडिया गठबंधन लेगा एग्जिट पोल की चर्चा में हिस्सा
                                आज की INDIA गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, "इंडिया के दलों ने बैठक की और पहले से तय एग्जिट पोल पर बीजेपी और उसके इकोसिस्टम को बेनकाब करने का फैसला किया है। हम एग्जिट पोल की चर्चा में शामिल होंगे।

                                  JUNE 01, 2024 / 5:45 PM IST

                                  West Bengal Chunav Exit Poll LIVE: इंडिया गठबंधन की बैठक जारी, ममता नहीं आईं
                                  इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक अहम बैठक की। बैठक में 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले की रणनीति पर चर्चा हुई। हालांकि ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पीडीपी इस बैठक से दूर रहीं। बैठक में जिन पार्टियों के नेता शामिल हुए, उनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआ ई(M), सीपीआई, डीएमके, JMM, आप, आरजेडी, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं। ममता बनर्जी राज्य में 1 जून को हो रहे आखिरी चुनाव का हवाला देते हुए बैठक में नहीं शामिल हुईं।

                                    JUNE 01, 2024 / 5:41 PM IST

                                    West Bengal Exit Poll Live: पश्चिम बंगाल का राजनीतिक समीकरण
                                    पश्चिम बंगाल में इस त्रिकोणीय लड़ाई है। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इसके मुकाबले सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर एक सिक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस बनाया है। इसके तहत कांग्रेस राज्य की 12 सीटों पर, सीपीआई (एम) 23 सीटों पर, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 3 सीटों पर, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 2 सीटों पर और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

                                      JUNE 01, 2024 / 5:39 PM IST

                                      West Bengal Exit Poll Live: बीजेपी और टीएमसी दोनों को बंगाल से काफी उम्मीदें
                                      पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों को काफी आस हैं। बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार वह पश्चिम बंगाल में पहले से अधिक सीटें हासिल करेगी, जिससे उसे बाकी राज्यों में हुए सीटों के नुकसान की भरपाई में मदद मिलेगी। वहीं तृणमूल कांग्रेस 2021 के विधानसभा चुनाव में मिली सफलता को फिर से दोहरने की कोशिश में है, जब उसने बीजेपी को 100 विधानसभा से भी कम में समेट दिया था।

                                        JUNE 01, 2024 / 5:34 PM IST

                                        West Bengal Exit Poll: 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी को मिली थी सबसे अधिक सीटें
                                        पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस ने सबसे अधिक 22 सीटें जीती थी। वहीं बीजेपी ने राज्य की 18 सीटें जीतीं थी। कांग्रेस को बस 2 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि बंगाल में लंबे समय तक शासन में रहीं लेफ्ट पार्टियां अपना खाता नहीं खोल पाई थीं।

                                          JUNE 01, 2024 / 5:33 PM IST

                                          West Bengal Exit Poll: शाम साढ़े बजे से आएंगे नतीजे
                                          एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम साढ़े 6 बजे विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून की शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल जारी करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

                                            JUNE 01, 2024 / 5:31 PM IST

                                            West Bengal Exit Poll Live: पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
                                            पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर शनिवार 1 जून को आखिरी चरण में मतदान हो रहा है। आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। इस चरण में सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के अंतिम 57 लोकसभा सीटें शामिल हैं।