सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
आज कारोबारी दिन के दौरान DIVIS LABS पर फोकस रहेगा क्योंकि कंपनी के Q4 के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफा और आय में 29 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।
BANK OF BARODA के मिलेजुले नतीजे आये हैं और एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दिया है।
INDIAN BANK के कमजोर नतीजे रहे है। बैंक के NII और NIMs पर दबाव बना हुआ है।
FORTIS HEALTH और MAX HEALTH के दमदार Q4 नतीजे आये हैं।
NCC और DILIP BUILDCON अच्छे नतीजे आये हैं और Execution में तेजी नजर आई है।