Credit Cards

आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

अपडेटेड Jun 01, 2021 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

    1- DIVIS LABS

    आज कारोबारी दिन के दौरान DIVIS LABS पर फोकस रहेगा क्योंकि कंपनी के Q4 के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफा और आय में 29 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।

    2- BANK OF BARODA

    BANK OF BARODA के मिलेजुले नतीजे आये हैं और एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दिया है।

    3- INDIAN BANK


    INDIAN BANK के कमजोर नतीजे रहे है। बैंक के NII और  NIMs पर दबाव बना हुआ है।

    4- FORTIS / MAX HEALTH

    FORTIS HEALTH और  MAX HEALTH के दमदार Q4 नतीजे आये हैं।

    5- NCC / DILIP BUILDCON

    NCC और  DILIP BUILDCON अच्छे नतीजे आये हैं और Execution में तेजी नजर आई है।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।