आज (3 सितंबर) के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

अपडेटेड Sep 03, 2021 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement

सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

1- HDFC LIFE

HDFC Life ने Exide Life को खरीदा और फंड जुटाने पर आज बैठक होगी लिहाजा बाजार में इस स्टॉक पर फोकस रहेगा.

2- HAL

आज फोकस में HAL का स्टॉक रहेगा क्योंकि 21 सितंबर को बोर्ड शेयर विभाजन पर फैसला करेगा।

आज (2 सितंबर) के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर


3- RAILTEL

आज के कारोबार में Railtel पर फोकस बना रहेगा क्योंकि कंपनी को एयरफोर्स से 300 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

4- IRB INFRA

IRB Infra कंपनी को तमिलनाडु में 6 लेन रोड का ऑर्डर मिला लिहाजा इस पर बाजार की नजरें बनी रहेंगी।

5- GRANULES

Granules को कोरोना की दवा की बिक्री के लिए DRDO से मंजूरी मिली है इस मंजूरी के चलते इस स्टॉक के ऐक्शन पर बाजार में फोकस बना रहेगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2021 9:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।