सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
HDFC Life ने Exide Life को खरीदा और फंड जुटाने पर आज बैठक होगी लिहाजा बाजार में इस स्टॉक पर फोकस रहेगा.
आज फोकस में HAL का स्टॉक रहेगा क्योंकि 21 सितंबर को बोर्ड शेयर विभाजन पर फैसला करेगा।
आज के कारोबार में Railtel पर फोकस बना रहेगा क्योंकि कंपनी को एयरफोर्स से 300 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
IRB Infra कंपनी को तमिलनाडु में 6 लेन रोड का ऑर्डर मिला लिहाजा इस पर बाजार की नजरें बनी रहेंगी।
Granules को कोरोना की दवा की बिक्री के लिए DRDO से मंजूरी मिली है इस मंजूरी के चलते इस स्टॉक के ऐक्शन पर बाजार में फोकस बना रहेगा।