आखिरी घंटें में आज बाजार ने दिनभर की बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी कल के स्तर के करीब ही बंद हुए हैं। लेकिन बैंक शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है। बैंक निफ्टी करीब 250 अंकों की मजबूती लेकर 30 हजार के स्तर के करीब बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स भी फ्लैट ही बंद हुआ है। बैंक शेयरों के साथ ही रियल्टी शेयरों में भी आज दम दिखा। लेकिन एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट हावी रही।