Credit Cards

सप्ताह के अंतिम दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

शुरुआती बढ़त को खोते हुए हफ्ते के आखिरी दिन आज बाजार लाल निशान में बंद हुआ है।

अपडेटेड May 03, 2019 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement

आखिरी घंटें में आज बाजार ने दिनभर की बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स और निफ्टी कल के स्तर के करीब ही बंद हुए हैं। लेकिन बैंक शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है। बैंक निफ्टी करीब 250 अंकों की मजबूती लेकर 30 हजार के स्तर के करीब बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स भी फ्लैट ही बंद हुआ है। बैंक शेयरों के साथ ही रियल्टी शेयरों में भी आज दम दिखा। लेकिन एफएमसीजी, आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट हावी रही।

इस हफ्ते एफएमसीजी इंडेक्स 2.1 फीसदी फिसला है, वहीं इस पूरे हफ्ते में फार्मा और आईटी इंडेक्स दोनों में 2.4 फीसदी की गिरावट रही। मिड और स्मॉल कैप शेयर भी रेड जोन में बंद हुए है। हालांकि बाजार को बैंकिंग शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 14783.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी टूटकर 14550 के नीचे बंद हुआ है। क्रूड की कीमतों में आई गिरावट का सहारा शुरुआती कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों को मिलता दिखा लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में ऑयल एंड गैस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है।

बैकिंग शेयरों से आज बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। निफ्टी का पीएएयू बैंक इंडेक्स 1.09 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 30000 के बहुत करीब बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों के अलावा ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 4.2 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

हालांकि आज के कारोबार के दौरान एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखने को मिला। निफ्टी का एफएमजीसी इंडेक्स 1.13 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.89 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.89 फीसदी, मेटल 0.14 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.17 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 38963.26 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 11712.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।