RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली दिख रही है। कल की वीकली एक्सपायरी से पहले आज का दिन बेहद अहम है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों से समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इस शो में आज के EXPERT manasjaiswal.com के मानस जायसवाल हैं। मानस INDEX पर स्ट्रैटेजी के साथ अपनी TOP CALLS भी शेयर करेंगे। इसके साथ ही इस शो में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया जायेगा।
वायदा बाजार के आज LONGS रोल्स वाले शेयर
Lupin
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में साइडवे मूव बन रहा है लिहाजा निफ्टी और बैंक निफ्टी में ट्रेड लेने से बचना चाहिए। दोनों इंडेक्स इस रेंज बाउंड टेरिटरी में मूव कर रहे हैं। यदि किसी ने कल निफ्टी में पोजीशन बनाई है तो वे 14400 के स्टॉपलॉस के साथ इसे होल्ड कर सकते हैं। यदि 14625 के ऊपर बैंक निफ्टी निकल कर टिकता है तो इसमें मौके तलाशने चाहिए।
मानस ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में पोजीशन है तो इसे 31900 के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं। मानस ने कहा कि बाजार में उछाल पर बिकवाली करके मुनाफा वसूली की बजाय गिरावट में खरीदारी करके मुनाफा कमाना बेहतर रणनीति होगी।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Torrent Pharma में 2540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
Buy Torrent Pharma SL 2540 TGT 2700
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने NMDC में 159.90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 175 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
Buy NMDC SL 159.90 TGT 175
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Canara Bank में 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 155 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
Buy Canara Bank SL 140 TGT 155
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BHEL में 52 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 58 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।
इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के प्रदीप पंड्या ने यूपीएल में 660 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मई सीरीज में इस ऑप्शन में अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है।