Credit Cards

RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली, मानस जायसवाल से जानिये कहां करें खरीदारी

मानस जायसवाल ने कहा कि गिरावट में खरीदारी करके मुनाफा कमाने की रणनीति अपनानी चाहिए

अपडेटेड May 05, 2021 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली दिख रही है। कल की वीकली एक्सपायरी से पहले आज का दिन बेहद अहम है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों से समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इस शो में आज के EXPERT manasjaiswal.com के मानस जायसवाल हैं। मानस INDEX पर स्ट्रैटेजी के साथ अपनी TOP CALLS भी शेयर करेंगे। इसके साथ ही इस शो में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया जायेगा।

    वायदा बाजार के आज LONGS रोल्स वाले शेयर

    Lupin

    Alkem

    AArti

    ONGC

    वायदा बाजार के आज Shorts रोल्स वाले शेयर

    M&M


    SBI Life

    Chola

    SRT Fin

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में साइडवे मूव बन रहा है लिहाजा निफ्टी और बैंक निफ्टी में ट्रेड लेने से बचना चाहिए। दोनों इंडेक्स इस रेंज बाउंड टेरिटरी में मूव कर रहे हैं। यदि किसी ने कल निफ्टी में पोजीशन बनाई है तो वे 14400 के स्टॉपलॉस के साथ इसे होल्ड कर सकते हैं। यदि 14625 के ऊपर बैंक निफ्टी निकल कर टिकता है तो इसमें मौके तलाशने चाहिए।

    मानस ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में पोजीशन है तो इसे 31900 के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं। मानस ने कहा कि बाजार में उछाल पर बिकवाली करके मुनाफा वसूली की बजाय गिरावट में खरीदारी करके मुनाफा कमाना बेहतर रणनीति होगी।

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Torrent Pharma में 2540 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।

    Buy Torrent Pharma SL 2540 TGT 2700

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने NMDC में 159.90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 175 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।

    Buy NMDC SL 159.90 TGT 175

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Canara Bank में 140 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 155 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।

    Buy Canara Bank SL 140 TGT 155

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने BHEL में 52 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 58 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है।

    Buy BHEL SL 52 TGT 58

    इसके अलावा सीएनबीसी-आवाज़ के प्रदीप पंड्या ने यूपीएल में 660 के स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मई सीरीज में इस ऑप्शन में अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है।

    UPL 660 CE

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।