Stocks to Watch: सोमवार 22 दिसंबर को फोकस में रहेंगे 20 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद सोमवार, 22 दिसंबर को 20 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। कॉरपोरेट एक्शन, डील्स, कोर्ट फैसले और बिजनेस अपडेट्स के चलते इन शेयरों में हलचल और कमाई के मौके बन सकते हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।
ओला इलेक्ट्रिक के इंजीनियर के. अरविंद की कथित आत्महत्या मामले की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है।
Stocks to Watch: घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सप्ताह का अंत कमजोरी के साथ किया। पूरे हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, जिसकी वजह से दोनों इंडेक्स करीब आधा प्रतिशत टूट गए। हालांकि शुक्रवार को माहौल थोड़ा बेहतर हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी ने लगातार चार दिन की गिरावट के बाद मजबूती के साथ क्लोजिंग दी, जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली।
आइए जानते हैं कि अब सोमवार, 22 दिसंबर के कारोबारी सत्र में किन स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी, जिनमें कमाई के मौके मिल सकते हैं।
Corporate Actions
BSE के आंकड़ों के मुताबिक, अगले हफ्ते Nuvama Wealth Management, Digital Fibre Infrastructure Trust, Canara Robeco Asset Management, GRM Overseas और Knowledge Marine जैसे शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन के चलते एक्स-डेट्स रहने वाले हैं। ऐसे में इन स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है।
Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक के इंजीनियर के. अरविंद की कथित आत्महत्या मामले की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच एजेंसियों ने सुसाइड नोट की प्रामाणिकता की पुष्टि कर दी है और फोरेंसिक जांच में उस पर मिले फिंगरप्रिंट का मिलान के. अरविंद से पॉजिटिव पाया गया है। CNBC TV-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम से ओला इलेक्ट्रिक और इसके फाउंडर भाविश अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और सोमवार को कंपनी के शेयर में दबाव की आशंका जताई जा रही है।
Fortis Healthcare
Fortis Healthcare ने बेंगलुरु स्थित People Tree Hospital (TMI Healthcare) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अंतिम समझौते किए हैं। इस डील में बिजनेस और रियल एस्टेट एसेट्स के लिए तुरंत ₹430 करोड़ का भुगतान शामिल है। इसके अलावा, अगले तीन साल में इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और क्लिनिकल प्रोग्राम्स के विस्तार के लिए ₹410 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।
Indian Hotels Company (IHCL)
टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी कंपनी Indian Hotels Company ने Taj GVK Hotels and Resorts Ltd में अपनी पूरी 25.52% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद GVK-भूपाल परिवार की हिस्सेदारी बढ़कर 74.99% हो जाएगी।
Infosys
Infosys ने अपने American Depositary Receipts (ADRs) में आई तेज तेजी को लेकर शुक्रवार को सफाई दी। ADRs में उछाल के चलते न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में दो बार अस्थायी रूप से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि इस अचानक आई तेजी के पीछे कोई भी अनडिस्क्लोज्ड डेवलपमेंट नहीं है और वह सभी रेगुलेटरी नियमों का पालन कर रही है।
InterGlobe Aviation (IndiGo)
देश की बड़ी एविएशन कंपनी IndiGo ने शनिवार, 20 दिसंबर को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। कंपनी ने खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से उड़ानों में संभावित बाधा की चेतावनी दी है। रांची, जम्मू और हिंडन एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस प्रभावित हो सकते हैं।
KEC International
KEC International ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने Power Grid Corporation of India Limited (PGCIL) के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कंपनी को नौ महीने के लिए टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोका गया था। कोर्ट के इस फैसले से कंपनी को राहत मिली है।
UltraTech Cement
आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी UltraTech Cement को जॉइंट कमिश्नर, CGST और सेंट्रल एक्साइज, पटना की ओर से एक आदेश मिला है। इस आदेश में ₹390.96 करोड़ की टैक्स देनदारी, उतनी ही राशि की पेनल्टी और ₹27.68 लाख का अतिरिक्त ब्याज शामिल है।
Vineet Laboratories
Vineet Laboratories ने राइट्स इश्यू के जरिए ₹29.97 करोड़ जुटाने का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ₹30 प्रति शेयर के भाव पर 99,87,258 पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिसमें ₹20 का प्रीमियम शामिल है।
Waaree Energies
Waaree Energies ने 300 मेगावॉट के ऑर्डर को लेकर आई खबरों पर एक्सचेंजों को सफाई दी है। कंपनी ने कन्फर्म किया कि 23 अक्टूबर 2025 को उसने Green Infra Clean Wind Technology Private Limited के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, जो Sembcorp Green India की एक स्पेशल पर्पस व्हीकल है।
Emmvee Photovoltaic
Emmvee Photovoltaic ने बेंगलुरु के सुलीबेले में स्थित अपनी फैक्ट्री के यूनिट-VI में 2.5 गीगावॉट की नई सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग लाइन के ऑपरेशंस शुरू करने की घोषणा की है। इस नई यूनिट के शुरू होने के बाद Emmvee Photovoltaic की कुल सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़कर 10.3 गीगावॉट हो गई है।
REC Ltd
सरकारी कंपनी REC Ltd ने पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Musalgaon Power Transmission Limited का गठन किया गया है। यह REC Power Development and Consultancy Limited (RECPDCL) की यूनिट है। कंपनी के मुताबिक इस नई सब्सिडियरी का ऑथराइज्ड कैपिटल ₹5 लाख रखा गया है।
Craftsman Automation Ltd
Craftsman Automation Ltd की इकाई DR Axion India Pvt. Ltd. ने Suprash Developers Pvt. Ltd. में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए शेयर परचेज एग्रीमेंट साइन किया है। इस अधिग्रहण की कुल कीमत ₹146 करोड़ तय की गई है। कंपनी के मुताबिक यह डील तमिलनाडु में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए की जा रही है।
PSU Banks
सरकारी बैंकों Bank of Baroda, Union Bank of India और Indian Overseas Bank को को इंडिया इंटरनेशनल बैंक मलेशिया (IIBMB) के लिक्विडेटर से अंतरिम कैपिटल रिपैट्रिएशन मिला है। यह रकम IIBMB की Member’s Voluntary Liquidation प्रक्रिया के तहत भेजी गई है। कुल रिपैट्रिएशन $73.48 मिलियन यानी करीब ₹610 करोड़ बताया गया है।
Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।