Credit Cards

GUJARAT GAS का मुनाफा 11 प्रतिशत घटा, जानिये दिग्गज ब्रोकरेजेस की क्या है निवेश रणनीति

नतीजों के बाद गुजरात गैस पर क्या है ब्रोकरेज हाउसेज ने 500 का लक्ष्य दिया है

अपडेटेड Jun 02, 2021 पर 11:54 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    GUJARAT GAS के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 11 प्रतिशत घटकर 350 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 392 करोड़ रुपये रहा हालांकि इसके 288 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

    तिमाही आधार पर कंपनी का EBITDA 6 प्रतिशत घटकर 554 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछली तिमाही में कंपनी का EBITDA 615 करोड़ रुपये रहा हालांकि इसके 475 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

    तिमाही आधार पर कंपनी की आय बढ़कर 3429 करोड़ रुपये रही जबकि पिछली तिमाही में कंपनी की आय 2829 करोड़ रुपये रही थी हालांकि इसके 3667 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

    Brokerage on GUJARAT GAS

    MACQUARIE की GUJARAT GAS पर राय

    MACQUARIE ने GUJARAT GAS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। वहीं अच्छे वॉल्यूम और मार्जिन से नतीजों को सपोर्ट मिला है। कंपनी का 5.10/scm का मजबूत EBITDA रहा।


    CLSA की GUJARAT GAS पर राय

    CLSA ने GUJARAT GAS पर रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 570 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए ये तिमाही अच्छी रही है लेकिन सीमित मार्जिन और वैल्यूएशन आगे लिए अनुकूल रह सकते हैं। इन्होंने FY22-23 के लिए EPS Estimates 5-12 प्रतिशत बढ़ाया है।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।