Vinay Rajani,HDFC securities
Vinay Rajani,HDFC securities
पिछले 5 हफ्तों से निफ्टी 15,450-15,915 के रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। निफ्टी ने 15,632 पर वीकली लो बना लिया है जो 15,635 के पिछले स्विंग बॉटम सपोर्ट के बहुत करीब है। इस बात की काफी संभावना दिख रही है ये सपोर्ट आने वाले कारोबारी सत्रों में एक बुलिश डबल बॉटम फार्मेशन के रूप में सामने आ सकता है।
बाजार का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश नजर आ रहा है। क्योंकि निफ्टी अपने 50, 100 और 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। विनय राजानी का कहना है कि 15,600 के नीचे जानें पर निफ्टी में फिर बाउंसबैक देखने को मिल सकता है तब तक चुनिंदा शेयरों और सेक्टर पर ही दांव लगाने की रणनीति अपनाएं।
15900 के ऊपर की कोई मजबूत बढ़त पर फ्रेश ब्रेक आउट देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी 16,200-16,300 का तरफ जा सकता है। वहीं अगर निफ्टी 15,600 के नीचे फिसलता है तो डाउन साइड पर चालू कंसेलीडेशन टूट सकता है। इस समय मिड और स्मॉल कैप में ज्यादा बेहतर ट्रेडिंग के मौके दिख रहे हैं। कमाई के लिए इन्ही पर फोकस होना चाहिए।
HDFC securities के विनय राजानी की 3 टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में इनमें हो सकती है 15 फीसदी तक की कमाई
Capacite Infraprojects | LTP: Rs 231.20 | इस स्टॉक में 216 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 267 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 15.5 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
J Kumar Infraprojects | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 225 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 14 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
J Kumar Infraprojects | LTP: Rs 198 | इस स्टॉक में 85 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 96 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस शेयर में 7 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।