IIFL Securitie के संजीव भसीन की ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की टॉप कन्विक्शन पिक्स

संजीव भसीन ने कहा कि Reliance, HDFC और Maruti में एसआईपी करना चाहिए

अपडेटेड Jul 13, 2021 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन को शेयर बाजारों का बड़ा अनुभव है। संजीव भसीन पिछले करीब 32 सालों से बाजार से जुड़े हैं। वे बाजारों में होने वाली हलचल पर बड़ी बारीकी से नजर बनाये रखते हैं। IIFL सिक्योरिटीज के क्लाइंट शेयरों पर दी गई उनकी टिप्स से सालों से फायदा कमा रहे हैं। अब संजीव भसीन कारोबारी दिन के दौरान तीन बार सीएनबीसी-आवाज़ पर दर्शकों के लिए कमाई की टॉप कन्विक्शन पिक्स पेश करते हैं।

    जानते हैं आज सुबह-सुबह किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर-

    संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि वैश्विक बाजारों में रुझान ऊपर की तरफ है तो हमें भी ऊपर की तरफ जाने के बारे में ही सोचना चाहिए। एक-दो दिन के लिए बाजार में अटकलें लगाई जा रही हैं उसके बाद यहां सिर्फ तेजी आती दिखेगी। आज ही के दिन सेकंड हाफ में बाजार ऊपर की तरफ जाता हुआ दिखाई दे सकता है।

    Hot Stocks- आज के तीन टॉप पिक्स, 2-3 हफ्ते में करा सकते हैं जोरदार कमाई

    भसीन ने आगे कहा इस समय बाजार में जिस सेक्टर में फ्लेवर है वहां निवेश करना चाहिए। फिलहाल रियल इस्टेट सेक्टर में तेजी है ये आज का ही नहीं फ्लेवर ऑफ द ईयर है। इसलिए इसमें अच्छे स्टॉक्स में पोजीशन लेनी चाहिए। रियल सेक्टर में तेजी है इसलिए गोदरेज प्रॉपर्टीज और डीएलएफ आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा इसके पहले ही मैंने रिलायंस, एचडीएफसी और मारुति पर एसआईपी की सलाह दी जिसे जारी रखना है।

    Hero Moto

    संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में Hero Moto में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसमें इस महीने अच्छी तेजी नजर आयेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 2880 से 2885 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 2945 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 2845 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।


    Zomato IPO: इश्यू से पहले कंपनी 56 करोड़ डॉलर एंकर इनवेस्टर्स से जुटाएगी

    Bandhan Bank

    दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को Bandhan Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा लेंडर है इसमें पोजीशन बनाने से आगे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 317 से 318 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 330 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 309 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 13, 2021 11:15 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।