IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन को शेयर बाजारों का बड़ा अनुभव है। संजीव भसीन पिछले करीब 32 सालों से बाजार से जुड़े हैं। वे बाजारों में होने वाली हलचल पर बड़ी बारीकी से नजर बनाये रखते हैं। IIFL सिक्योरिटीज के क्लाइंट शेयरों पर दी गई उनकी टिप्स से सालों से फायदा कमा रहे हैं। अब संजीव भसीन कारोबारी दिन के दौरान तीन बार सीएनबीसी-आवाज़ पर दर्शकों के लिए कमाई की टॉप कन्विक्शन पिक्स पेश करते हैं।
जानते हैं आज सुबह-सुबह किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर-
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि वैश्विक बाजारों में रुझान ऊपर की तरफ है तो हमें भी ऊपर की तरफ जाने के बारे में ही सोचना चाहिए। एक-दो दिन के लिए बाजार में अटकलें लगाई जा रही हैं उसके बाद यहां सिर्फ तेजी आती दिखेगी। आज ही के दिन सेकंड हाफ में बाजार ऊपर की तरफ जाता हुआ दिखाई दे सकता है।
दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को Bandhan Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा लेंडर है इसमें पोजीशन बनाने से आगे फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 317 से 318 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 330 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 309 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)