Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेतस देखने को मिल रहे हैं। FIIs ने कैश मार्केट में बिकवाली की है लेकिन इंडेक्स में तीसरे दिन शॉर्ट कवर हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी कारोबार हो रहा है। वहीं, एशियाई बाजारों की चाल सपाट दिख रही है। फेड की ओर से इस हफ्ते ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से अमेरिकी बाजार में कल मजबूती रही। S&P और नैस्डैक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
आज से भारत-US ट्रेड डील पर बात
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर आज से चर्चा शुरू होगी। US के चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और उनकी टीम भारत पहुंच गई है। आज पूरे दिन द्विपक्षीय व्यापर को लेकर बात होगी।
अदानी एंटरप्राइजेज और NCC को बड़े ऑर्डर
अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
केनरा HSBC लाइफ के IPO को SEBI से मंजूरी
केनरा बैंक की सहयोगी केनरा HSBC LIFE के IPO का रास्ता साफ हो गया है। मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पब्लिक इश्यू को हरी झंडी दे दी है। ये आईपीओ करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है।
आज भी फाइल कर सकेंगे ITR, डेडलाइन बढ़ी
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट एक दिन और बढ़ा दी गई है। आज भी ITR फाइल कर सकेंगे। पहले डेडलाइन 15 सितंबर थी।
गिफ्ट निफ्टी लगभग 25,153 पर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है,जो बाजार में के लिए सुस्ती का संकेत है।
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 13 अंक यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 258.88 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 45,015.00 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी की गिरावट दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 274.23 अंक यानी 0.93 फीसदी बढ़कर 25,591.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ नजर आ रहा है। कोस्पी में 1.21 फीसदी की तेजी है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3,856.45 के स्तर पर दिख रहा है।
तीनों प्रमुख अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने दिन के कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की। निवेशक इस सप्ताह के अंत में होने वाली फेडरल रिजर्व की अहम पॉलिसी मीट का इंतज़ार कर रहे हैं। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 49.23 अंक या 0.11% बढ़कर 45,883.45 पर, एसएंडपी 500 30.99 अंक या 0.47% बढ़कर 6,615.28 पर और नैस्डैक कंपोजिट 207.65 अंक या 0.94% बढ़कर 22,348.75 पर पहुंच गया।
विदेश निवेशकों ने 15 सितंबर को 1268 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने इसी दिन 1933 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।