Market today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों की 16 सितंबर को सुस्त शुरुआत होने की संभावना नजर आ रही है। शुरुआती संकेत कमज़ोरी की ओर इशारा कर रहे हैं। सुबह 7:50 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 23 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 25,157 पर कारोबार कर रहा था। यह एक नरम शुरुआत का संकेत है। आज के कारोबारी सत्र में एनएसई डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की वीकली एक्सपायरी है। इसके चलते आज पूरे दिन कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
कल, लगातार आठ दिनों की बढ़त के बाद बाज़ारों ने राहत की सांस ली। निफ्टी 25,100 के स्तर से नीचे फिसल गया। सकारात्मक रुख़ के साथ शुरुआत करने के बावजूद,इंडेक्स कल शुरुआती मज़बूती बरकरार नहीं रख पाया और हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ। हालांकि, ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.44 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.76 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
कल विदेशी निवेशक कैश मार्केट में नेट सेलर रहे। इन्होंने 1,269 करोड़ रुपये के शेयर बेचे,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 664 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी के साथ इस बिकवाली के दबाव को कुछ कम किया।
तकनीकी रूप से, निफ्टी 25,150-25,200 के अहम रेजिस्टेंस जोन के पास कारोबार कर रहा है। सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और लाइवलॉन्ग वेल्थ के फाउंडर हरिप्रसाद के के मुताबिक इस रेंज से ऊपर एक मजबूत बढ़त 25,400-25,600 की ओर तेजी का रास्ता खोल सकती है। नीचे की ओर, 24,900 और 24,700 अहम सपोर्ट स्तर बने हुए हैं। 24,700 से नीचे का ब्रेक निफ्टी को 24,600 और 24,350 की ओर धकेल सकता है, जहां 200-डे ईएमए स्थित है।
ग्लोबल संकेत भी काफी हद तक अच्छे हैं। एशिया में, जापान का निक्केई 225 पहली बार 45,000 के स्तर को पार कर गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। इससे मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.89 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.55 फीसदी और मेनलैंड CSI 300 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
अमेरिकी इंडेक्सों पर नजर डालें तो यहां के सभी अहम इंडेक्स इस सप्ताह के अंत में होने वाली फेड की नीति बैठक से पहले बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर पहली बार 6,600 के ऊपर बंद हुआ, नैस्डैक कंपोजिट 0.9 फीसदी उछलकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयाऔर डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 49.23 अंक ऊपर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।