अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
एक प्वाइंट की कीमत सिर्फ ट्रेडर ही जानता है । कल निफ्टी ने सिर्फ 1 प्वाइंट से Higher High मिस किया । लेकिन Higher Low को 10 प्वाइंट से डिफेंड किया। लेकिन जो भी हो, टेक्निकली कल Inside Day बना। पांच दिनों तक Higher Highs और Higher Lows का क्रम टूटा
बाजार: संकेत अच्छे हैं
आज से US फेड की 2 दिन की बैठक शुरू होगी। बाजार को कल US फेड से 25 bps दरों में कटौती की उम्मीद है। US फेड की उम्मीद में US बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स दोनों कमजोर हुए । सालाना आधार पर डॉलर इंडेक्स 10% फिसला है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड मई के शिखर से 50 bps नीचे है। रात में आया डाटा Empire manufacturing survey उम्मीद से काफी कमजोर है। US बाजार चढ़कर बंद हुए। S&P 500 इंडेक्स +0.47%, नैस्डैक +0.94% चढ़ा।
इधर 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 3 bps घटकर 4.04% पर आई। डॉलर इंडेक्स भी 0.32% गिरकर 97.35 पर आया। सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर, लगभग $3700 पर बनी है। भारत-US ट्रेड डील आज से फिर शुरू होंगी । ट्रेड डील के लिए US की टीम भारत में है। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है, निफ्टी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है। बैंक निफ्टी ने 3 दिनों से आउटपरफॉर्म करना शुरू किया । मिडकैप और स्मॉलकैप में लगातार तेजी है । कल भी advance/decline पूरे दिन पॉजिटिव रहा। दिक्कत सिर्फ एक है FIIs की बिकवाली अभी भी बरकरार है और शॉर्ट कवरिंग भी कोई बहुत ज्यादा नहीं है।
बाजार: अब क्या हो रणनीति?
अभी भी ट्रेलिंग स्टॉप नहीं लगा है। कल भी निफ्टी ने higher low ही बनाया है। अगर 25,000 के नीचे समय बिताए तो ट्रेड से निकलें, लेकिन अब भी शॉर्ट नहीं करना है। पोजीशनल शॉर्ट अब सिर्फ 24,800 के नीचे ट्रिगर होगा। इंट्राडे में आप दोनों तरफ ट्रेड कर सकते हैं । आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है, ऑप्शन राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। आज के लिए निफ्टी की बेसिक रेंज 24,935-25,165 पर है। ऑप्शन राइटर्स इस रेंज के बाहर ही फंसेगा। 25,150-25,200 वैसे भी एक बड़ी दीवार है। 25,200 के ऊपर 25,500 बड़ी तेजी से आ सकता है। आज पहले घंटे में इंडेक्स से ज्यादा शेयरों पर फोकस करें। बाजार में पहले 15 मिनट में थीम पहचानें। जैसे कल रेलवे की थीम ने पैसा कमाया । आज कोई और थीम चलेगी, उस पर फोकस करें।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,000-25,050 (पिछे दो दिनों का low) है। बड़ा सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शन राइटर्स का जोन) पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 25,100-25,150 (पिछले दो दिनों का high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (सीरीज high, ऑप्शन राइटर्स का जोन) पर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 24,975-25,02 पर है इसके लिए SL 24,925 पर लगाए।
बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी
बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 54,650-54,700 (20 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 54,500-54,600 (10 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 54,900-55,000 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,100-55,200 (50 DEMA)पर है। खरीदारी का जोन 54,600-54,800 पर है इसके लिए SL 54,500 पर लगाए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।