Zomato IPO: इश्यू से पहले कंपनी 56 करोड़ डॉलर एंकर इनवेस्टर्स से जुटाएगी

जोमैटो 9375 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है, इसका IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा

अपडेटेड Jul 13, 2021 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो का IPO 14 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि जोमैटो को अपने एंकर बुक के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से अच्छा रेसपॉन्स मिला है।

जोमैटो ने 56 करोड़ डॉलर में से आधा से ज्यादा रकम इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से जुटा लिए हैं। कंपनी ने इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को 76 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किए हैं। कंपनी अपने IPO के एंकर बुक में 100 से ज्यादा निवेशकों को  शेयर अलॉट करेगी।

मनीकंट्रोल को पता चला है कि कंपनी एंकर बुक में निवेश करने वाले विदेश निवेशकों में बैली गिफॉर्ड, ब्लैकरॉक, कैपिटल  रिसर्च, CPPIB, GIC और T Rowe Price हैं।

Tatva Chintan Pharma IPO: 16 जुलाई को खुलेगा पब्लिक इश्यू, जानिए प्राइस बैंड समेत अहम बातें

कंपनी के एंकर बुक में निवेश करने वाले डोमेस्टिक इनवेस्टर्स में एक्सिस MF, HDFC MF, बिड़ला MF, निप्पॉन, HDFC Life और ICICI प्रू लाइफ है।

मनीकंट्रोल की तरफ से भेजी गई एक ईमेल के जवाब में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस ऑफर के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते।" 

जोमैटो का 9375 करोड़ रुपए का इश्यू जारी करने वाली है। इसका IPO 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा। इसके इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपए है।


कंपनी 9000 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। जोमैटो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंफोएज 375 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 13, 2021 10:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।