Tatva Chintan Pharma IPO: गुजरात स्थिति तत्व चिंतन फार्मा केम (Tatva Chintan Pharma Chem) को सेबी से 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ 16 जुलाई को खुलकर 20 जुलाई को बंद होगा। दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
पहले कंपनी के DRHP में आईपीओ के ऑफर फॉर सेल की साइज 225 करोड़ रुपये बताई गई थी। लेकिन अब इसको बढ़ाकर 275 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इस आईपीओ की लॉटसाइज 13 इक्विटी शेयर और उसके बाद 13 के गुणांक में है।
वडोदरा की तत्च चिंतन स्पेशलिटी केमिकल कंपनी है। कंपनी अपने ज्यादातर उत्पादों का निर्यात 25 देशों को करती हैं। इन देशों में अमेरिका, चीन, जर्मनी, जापान, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन शामिल हैं।