Taurian MPS IPO Listings: इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी टॉरियन एमपीएस (Taurian MPS) के शेयरों ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 'इमर्ज' प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर 210 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके आईपीओ प्राइस से 22.81% अधिक रहा।
लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयरों में और तेजी आई और यह 5 पर्सेंट उछलकर 220.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह स्तर अपर सर्किट का था, जिसके चलते शेयर वहीं लॉक हो गए। इस तरह आईपीओ निवेशक अब पहले दिन करीब 29 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 195.87 करोड़ रुपये रहा।
Taurian MPS का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 9 सितंबर से 11 सितंबर 2025 के बीच बोली के लिए खुला था। इस आईपीओ निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह कुल 11.69 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।
रिटेल निवेशकों के हिस्से में कंपनी को 6.86 गुना आवेदन मिला था। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 15.89 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की हिस्से में 17.37 गुना बोली मिली।
प्राइस बैंड और लिस्टिंग प्रीमियम
कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 162 से 171 रुपये प्रति शेयर तय किया था। लेकिन इसकी लिस्टिंग 210 रुपये पर हुई, जो इश्यू प्राइस से करीब 23% ज्यादा रही। इसके बाद 5% की और बढ़त के साथ शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।