Paytm Money ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये यूजर्स आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले अप्लआई कर सकेंगे। पेटीएम मनी के इस फीचर से रिटेल यूजर्स भी IPO में निवेश कर पाएंगे।
Paytm Money ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके जरिये यूजर्स आईपीओ (IPO) सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले अप्लआई कर सकेंगे। पेटीएम मनी के इस फीचर से रिटेल यूजर्स भी IPO में निवेश कर पाएंगे।
पेटीएम मनी के फीचर का इस्तेमाल निवेशक 24 घंटे 24×7 आईपीओ में निवेश के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन ऑर्डर को पेटीएम मनी के सिस्टम पर रिकॉर्ड किया जाएगा। IPO के खुलने पर प्रोसेसिंग और एक्सचेंज के लिए भेजा जाएगा। यूजर्स को एप्लीकेशन के स्टेटस के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस फीचर के जरिये नये और यंग निवेशकों को निवेश करने में आसानी होगी।
पेटीएम मनी के इस फीचर के जरिये जोमैटो आईपीओ (Zomato IPO) के लिए अप्लाई कर सकेंगे। जोमैटो पहला पब्लिक इश्यू है, जिसमें निवेशक निवेश कर सकते हैं। बीते दो दिनों में कई ऑर्डर्स पेटीएम मनी के प्लेटफॉर्म पर आ चुके है। जानें आप भी कैसे कर सकते हैं अप्लाई..
Paytm pre-Open IPO एप्लिकेशन के जरिये कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- यूजर्स तभी निवेश कर सकते हैं जब pre-Open IPO Application फीचर एक्टिव होगा।
- आईपीओ का ऑर्डर पेटीएम मनी सिस्टम पर रिकॉर्ड होगा और IPO खुलने के बाद एक्सचेंज में प्रोसेस होने के लिए जाएगा।
- यूजर्स को एप्लिकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी। IPO बुकिंग की तमाम जानकारी यूजर्स को मिलती रहेगी।
- यूजर्स IPO एप्लिकेशन बस एक क्लिक के जरिये पूरी कर पाएंगे। शेयर होल्डर केटेगरी के जरिये एप्लाई कर पाएंगे। लाइव IPO सब्सक्रिप्शन नंबर को भी ट्रैक कर पाएंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।