Hot Stocks:निफ्टी में जल्द 18000 का स्तर मुमकिन, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन तीन शेयरों पर रहे नजर

एचडीएफसी बैंक में 1,734 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1,508 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें.

अपडेटेड Sep 03, 2021 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement

Vidnyan Sawant,GEPL Capital

मंथली चार्ट पर Nifty ने अपना हायर टॉप और हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है। विकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी हमें 15,430 के करीब एक सीआईपी फॉर्मेशन बनाया है।

डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले 3 दिनों से फ्रेश लाइफटाइम हाई बना रहा है। ये शार्ट और मीडियम टर्म के नजरिए से बाजार में जोरदार तेजी कायम रहने के संकेत दे रहा है। हालांकि दूसरी तरफ डेली आरएसआई (daily RSI) का रुख पॉजिटिव नहीं दिख रहा है।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत (Vidnyan Sawant) का कहना है कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म के लिहाज से 16,722 (गैप सपोर्ट) और 16,376 (तीन हफ्ते का निचला स्तर) पर अहम सपोर्ट है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 17,324 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी  इस स्तर के ऊपर टिके रहनें में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें 18,016 की तरफ जाता दिख सकता है।

DR REDDYS, SUNTECK REALTY और NIPPON INDIA AMC पर ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

आज की टॉप पिक्स जो  3-4 हफ्ते में करा सकते हैं जोरदार कमाई


HDFC Bank | LTP: Rs 1,589.70 | एचडीएफसी बैंक में 1,734 रुपए के लक्ष्य के लिए,  1,508 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

SBI Life Insurance Company | LTP: Rs 1,245.15 | इस स्टॉक में 1,358 रुपए के लक्ष्य के लिए,  1100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 9% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

RIL 2035 तक नेट जीरो कार्बन कंपनी होगी, 2030 तक 100 GW रेन्यूएबल क्षमता सेटअप करेंगे : मुकेश अंबानी

Reliance Industries | LTP: Rs 2,293 | इस स्टॉक में 2,582 रुपए के लक्ष्य के लिए, 2,128 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इस शेयर में 13% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।