Credit Cards

बाजार के दिग्गजों से जानिये अगली दिवाली तक जोरदार रिटर्न देने वाले शेयर

बाजार के एक्सपर्ट्स से जानिये किन शेयरों के साथ लक्ष्मी घर आएगी

अपडेटेड Oct 30, 2021 पर 12:00 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अब हम दिवाली से सिर्फ एक हफ्ते पहले बाजार में कारोबार होता हुआ देख रहे हैं। पिछली दिवाली से अब तक का सफर शानदार रहा। निफ्टी और बैंक निफ्टी समेत अन्य सभी इंडेक्स ने शानदार रिटर्न दिये। यहां से दोनों प्रमुख इंडेक्स का सफर कैसा रहेगा। इसके साथ ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जो इस दिवाली से अगली दिवाली तक निवेशकों के लिए जोरदार मुनाफा लेकर आयेंगे।

    दिवाली से दिवाली तक अपने कमाई वाले पिक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Sanctum Wealth के Ashish Chaturmohta, MOFSL के Chandan Taparia और F&O Trader Asit Baran Pati जुड़ गये हैं।

    Sanctum Wealth के आशीष चतुरमोहता का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः ICICI BANK

    आशीष ने कहा कि अगली दिवाली तक इस बैंकिंग स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। इसलिए इसे इस लेवल पर खरीदने का मौका नहीं चूकना चाहिए। इसमें 699 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। अगली दिवाली तक इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखे को मिल सकते हैं।

    Diwali special:सोने में निवेश के E-विकल्प, सिर्फ 1 रुपए से सोना खरीदना संभव, न शुद्धता जाए-न दिल घबराए

    MOFSL के चंदन तापड़िया का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः  SBI


    चंदन तापड़िया ने सबसे बड़े सरकारी बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 575 से 600 रुपये के लक्ष्य दिवाली तक देखने को मिल सकते हैं। इसमें 444 पर एक स्टॉपलॉस भी लगाएं। इसमें हर महीने एसआईपी करते रहना चाहिए और टुकड़े-टुकड़े में खरीदना चाहिए।

    F&O Trader असित बरन पाती का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः  HDFC BANK

    असित बरन पाती ने एचडीएफसी बैंक में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें दिवाली तक 2200 से लेकर 2300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इसमें हर चार महीनें हायर हाई बन रहा है। इसे 1 बार में न लेकर डिप्स में थोड़ा-थोड़ा लेते रहना चाहिए।

    Sanctum Wealth के आशीष चतुरमोहता का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः SONA BLW PRECISION

    आशीष ने कहा कि इस समय ऑटो स्टॉक्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। आगे चलकर ऑटो सेक्टर में ईवी सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों का अच्छा-खासा मुनाफा होगा लिहाजा मैंने इस स्टॉक में दांव लगाने का मन बनाया है। इसमें 570 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। अगली दिवाली तक इसमें 850 रुपये से 900 रुपये के लक्ष्य देखे को मिल सकते हैं।

    Flipkart Big Diwali Sale: आधे दाम में स्मार्टफोन खरीदने का आखिरी मौका! यहां जानें कौनसी है बेस्ट डील

    MOFSL के चंदन तापड़िया का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः  L&T

    चंदन तापड़िया ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2200 रुपये के लक्ष्य दिवाली तक देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1600 पर एक स्टॉपलॉस भी लगाएं। वीकली और डेली चार्ट में बुलिश पैटर्न बना रहा है। ये हैवी वेट काउंटर हैं जो उतार-चढ़ाव में अपने लेवल को संभाल कर रख सकते हैं।

    F&O Trader असित बरन पाती का कमाई वाला दिवाली स्टॉकः  HDFC

    असित बरन पाती ने एचडीएफसी में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 2300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें दिवाली तक 3600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से हाउसिंग की डिमांड बढ़ रही है और रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी बन रही है। उसके हिसाब इस स्टॉक में तेजी आ सकती है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।