Credit Cards

कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को बेचेगा

कोटक महिंद्रा बैंक को उम्मीद है कि यह पूरी प्रक्रिया 15 सितंबर या उससे पहले पूरी हो जाएगी

अपडेटेड Aug 31, 2021 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement

इंडियन बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने मंगलवार को कहा है कि वो एयरटेल पेंमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank - APBL) में रखे 20 करोड़ शेयरों को भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Bharti Enterprises Ltd) को 294 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत पर बेच देगा।

कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने भारती एंटरप्राजेज लिमिटेड को एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में रखे गए 20,00,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए बैंक द्वारा एक शेयर खरीद समझौता किया गया है। इस बात की जानकारी कोटक महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। 

निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड HIGH, आशीष बहेती से जानिये तेजी में कहां करना है BUY

इन शेयरों को साल 2016 से 2017 के बीच किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था। यह बिक्री 15 सितंबर या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है।

बैंक ने कहा है कि इस प्रस्तावित ट्रांजेक्शन के लिए उसे किसी सरकारी या रेग्युलेटरी (regulatory) से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। भारती एंटरप्राइजेज को इस प्रस्तावित ट्रांजेक्शन को आगे बढ़ाने के लिए RBI की ओर से हरी झंड़ी मिल गई है। 

कल से 100% मार्जिन के नियम पूरी तरह से होने जा रहे हैं लागू,जानिए कितना बदलेगी दुनिया


बता दें कि ABPL को पेमेंट्स बैंकों के लिए RBI लाइसेंस के तहत 1 अप्रैल 2010 में शामिल किया गया था। ABPL ने 23 नवंबर 2016 से पेमेंट्स बैंक के तौर पर अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी का कारोबार फिस्कल ईयर 2019-20 में 627.19 करोड़ रुपये था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें। 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।