इंडियन बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने मंगलवार को कहा है कि वो एयरटेल पेंमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank - APBL) में रखे 20 करोड़ शेयरों को भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Bharti Enterprises Ltd) को 294 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत पर बेच देगा।
कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने भारती एंटरप्राजेज लिमिटेड को एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में रखे गए 20,00,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए बैंक द्वारा एक शेयर खरीद समझौता किया गया है। इस बात की जानकारी कोटक महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी है।
इन शेयरों को साल 2016 से 2017 के बीच किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था। यह बिक्री 15 सितंबर या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है।
बैंक ने कहा है कि इस प्रस्तावित ट्रांजेक्शन के लिए उसे किसी सरकारी या रेग्युलेटरी (regulatory) से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। भारती एंटरप्राइजेज को इस प्रस्तावित ट्रांजेक्शन को आगे बढ़ाने के लिए RBI की ओर से हरी झंड़ी मिल गई है।
बता दें कि ABPL को पेमेंट्स बैंकों के लिए RBI लाइसेंस के तहत 1 अप्रैल 2010 में शामिल किया गया था। ABPL ने 23 नवंबर 2016 से पेमेंट्स बैंक के तौर पर अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी का कारोबार फिस्कल ईयर 2019-20 में 627.19 करोड़ रुपये था।