Credit Cards

पॉलिसी के बाद मुनाफावसूली, बाजार बढ़त गवांकर सपाट बंद

सेंसेक्स दोनों में पॉलिसी के ठीक बाद ऊपरी स्तर पर दबाव दिखा। हालांकि निफ्टी 11050 के पार टिकने में कामयाब रहा।

अपडेटेड Feb 07, 2019 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement

आरबीआई पॉलिसी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी होती दिखी। बाजार ने दिनभर की बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुए। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में पॉलिसी के ठीक बाद ऊपरी स्तर पर दबाव दिखा। हालांकि निफ्टी 11050 के पार टिकने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी 15 अंक फिसला है, लेकिन निचले स्तर से सुधार जरूर आया है। मिडकैप इंडेक्स जोश में दिखा और ये 125 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में जेएसडब्ल्यू स्टील, आरआईएल, एलएंडटी और पॉवर ग्रिड में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, ज़ी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा, आइशर और बजाज ऑटो में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है।

आज ऑटो, फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.79 फीसदी औफ फार्मा इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी के पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंकों में आई बिकवाली के दबाव के चलते बैंक निफ्टी आज 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 27387.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 4.14 अंक यानि 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 36971.09 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.95 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 11069.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।