3:30 pm
पिछले एक महीने में हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बाजार बंद
2:30 pm
अरबिंदो फार्मा के शेयर 14 जून को 5 फीसदी गिर गए हैं। तेलंगाना के बाचुपल्ली प्लांट में बनी दवाओं में अमेरिकी रेगुलेटर ने डाटा इंटेग्रिटी लैप्स का जिक्र किया है। इसके बाद से ही शेयरों में गिरावट जारी है।
1:50 pm
केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी PI इंडस्ट्रीज के शेयर 3 फीसदी बढ़कर 1178 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं।
1:30 pm
ऑटोमोबाइल्स डीलर्स के संगठन FADA ने कहा है कि मई में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1 फीसदी घटकर 2,51,049 यूनिट रह गई है।
12:50 pm
Yes Bank है सबसे बेस्ट
Yes Bank के 18.2 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। हालांकि अभी इसके खरीदने बेचने वालों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। Yes Bank के शेयर 3.3 फीसदी चढ़कर 121 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स और निफ्टी पर यह सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला शेयर है।
12:40 pm
शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 0.13 फीसदी चढ़कर 61.39 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।
12:10 pm
मई में थोक महंगाई दर 2.45 फीसदी रही है जो अप्रैल में 3.07 फीसदी रही थी। थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च की थोक महंगाई दर 3.18 फीसदी से संशोधित करके 3.1 फीसदी की गई है।
11:30 am
Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.7 फीसदी बढ़कर 3,569 रुपए पर पहुंच गया है। यह कंपनी के शेयरों का ऑलटाइम हाई है।
11:00 am
अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर के महाराष्ट्र में बायोइक्विबैलेंस सेंटर के लिए zero 483 आब्जरवेशन जारी करने के बाद वोकहार्ट के शेयर 3.7 फीसदी की तेजी आई।
10:45 am
भारतीय सूचकांकों में गिरावट जारी है। सेंसेक्स 0.39 फीसदी यानी 154.91 अंक नीचे 39586.45 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 11,900 से नीचे है।
10:30 am
आज कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा फोकस अडानी गैस और गृह फाइनेंस के शेयरों पर है। अडानी गैस के शेयर इंट्रा डे में 6 फीसदी चढ़ गए हैं। जबकि गृह फाइनेंस के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
09:50 am
NSE Nifty Private Bank Index मे दबाव है। इसमें 10 प्राइवेट कंपनियां हैं। सबसे ज्यादा गिरावट Yes Bank के शेयरों में आई है।
09:38 am
भारतीय बाजारों के लिए विदेशी संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव दिख रहा है। उधर अमेरिकी बाजार में दो दिनों की गिरावट थमी है और कल के कारोबार में डाओ 100 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं, ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमले के बाद कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला है और ब्रेंट का भाव 61 डॉलर के पार चला गया है। धमाके लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन ईरान ने आरोपों को खारिज किया है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज भी सुस्ती देखने को मिल रही है। दिग्गजों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 14861.03 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,475.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में आई तेजी के चलते तेल और गैस शेयर दबाव में आ गए हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिग शेयरों पर दबाव बना हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.20 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,915 के आसपास नजर आ रहा है।
बाजार में आज मेटल शेयरों को छोड़कर चौतरफा बिकवाली का दबाव दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.24 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.11 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.74 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.72 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी का मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,625 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 11,870 के आसपास कारोबार कर रहा है।