गेमिंग के शौकीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट नई सौगात लेकर आया है। दऱअसल माइक्रोसॉफ्ट ने अपना लेटेस्ट गेमिंग कंसोल एक्सबॉक्स वन एक्स इंडिया में लॉन्च कर दिया है। एक्सबॉक्स वन एक्स में 4के रिजॉल्यूशन गेम्स का मजा आप आसानी से ले सकते हैं। यही नहीं, सभी गेम्स को इस कंसोल के लिए बेहतर भी बनाया गया हैं। एक्सबॉक्स के सभी कंसोल पर चलने वाले गेम्स और एक्सेसरी एक्सबॉक्स वन एक्स पर भी काम करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट का ये गेमिंग कंसोल सोनी के प्लेस्टेशन 4 प्रो को टक्कर देगा। एक्सबॉक्स वन एक्स की कीमत 44,990 रुपए है। इस कंसोल को रिटेल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आज से खरीदा जा सकता है।