मल्टीबैगर शेयरों का सपना हर कोई देखता है लेकिन ऐसे बहुत कम निवेशक होते हैं जिनके पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स होते हैं।
मल्टीबैगर शेयरों का सपना हर कोई देखता है लेकिन ऐसे बहुत कम निवेशक होते हैं जिनके पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स होते हैं।
अगर आप भी मल्टीबैगर शेयरों के दीवाने हैं तो हम आपके लिए टेक्सटाइल्स सेक्टर के कुछ खास स्टॉक्स लेकर आए हैं जिन्होंने पिछले कुछ साल में जमकर रिटर्न दिया है।
हालांकि ये कंपनियां स्मॉल कैप हैं लिहाजा इनमें निवेश करते हुए सावधानी भी बरतना जरूरी है। अगर आप निवेश के हीरो बनना चाहते हैं तो सोच-समझकर पैसा लगाएं।
Betex India
इस टेक्सटाइल कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई थी। यह स्मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 15.71 करोड़ रुपए है। 30 जून 2021 को खत्म तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 9.20 करोड़ रुपए थी। यह एक तिमाही पहले के मुकाबले 52.77 फीसदी कम है। मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी 19.47 करोड़ रुपए थी। हालांकि पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले कंपनी की आमदनी 860.33 फीसदी ऊपर रही। जून 2020 तिमाही में कंपनी की आमदनी सिर्फ 0.96 करोड़ रुपए थी। Betex India के शेयरों ने इस साल जनवरी से 13 अगस्त तक 456 फीसदी रिटर्न दिया है।
Nahar Spinning
इस कंपनी की शुरुआत 1980 में हुई थी। यह भी स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 1488.60 करोड़ रुपए है। पिछले तीन साल में Nahar Spinning के शेयरों ने 345.73 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले निफ्टी स्मॉलकैप 100 का रिटर्न सिर्फ 33.04 फीसदी रहा है।
जून 2021 तिमाही में कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 739.53 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले 1.53 फीसदी रही। जून 2020 तिमाही में कंपनी की आमदनी 728.37 करोड़ रुपए थी। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 462 फीसदी का रिटर्न दिया है।
Adinath Textiles
1979 में शुरू हुई इस कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 15.43 करोड़ रुपए है। कंपनी ने 4800 spindles लगाए हैं। इसके साथ ही इटली से मंगाए कई आधुनिक मशीन भी कंपनी के पास है। इस साल अब तक Adinath Textiles के शेयरों में 1224.56 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी के शेयरों ने आज अपना 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया। कंपनी का 52 हफ्तों का लो 1.24 रुपए और हाई 24.96 रुपए है। Adinath Textiles के शेयरों में 17 अगस्त को अपर सर्किट लगा और कंपनी शेयर 4.96 फीसदी ऊपर 24.96 रुपए पर हैं।
Sportking India
इस कंपनी का शुरुआत 1989 में हुई थी। टेक्सटाइल्स पर फोकस ये भी स्मॉलकैप कंपनी है। इसकी क्षमता 6720 Spindles की है। पिछले तीन साल में Sportking India के शेयरों का रिटर्न 2219.68 फीसदी रहा है। जबकि इस दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 का रिटर्न सिर्फ 33.04 फीसदी रहा है। Sportking India के शेयर 17 अगस्त को 3.38 फीसदी ऊपर 4850 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
Raja Bahadur International
इस कंपनी की शुरुआत जानी-मानी कारोबारी फैमिली पिटी परिवार ने की है। इस कंपनी का नाम पहले राजा बहादुर मोतीलाल पूना मिल्स लिमिटेड था। यह कंपनी आजादी से पहले की है और इसकी शुरुआत 1926 में हुई थी। यह भी स्मॉलकैप कंपनी है। इस साल अब तक Raja Bahadur International के शेयरों का रिटर्न 544 फीसदी रहा है। 17 अगस्त को Raja Bahadur International के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 9092.35 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।