जाने-माने निवेश आशीष कचोलिया को मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट के शेयर चुनने के लिए जाना जाता है। आशीष कचोलिया ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में Somany Home Innovation के शेयरों को शामिल किया है।
जाने-माने निवेश आशीष कचोलिया को मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट के शेयर चुनने के लिए जाना जाता है। आशीष कचोलिया ने सितंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में Somany Home Innovation के शेयरों को शामिल किया है।
BSE पर जारी Somany Home Innovation के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 11,20,459 शेयर यानी 1.55% हिस्सेदारी है। इससे पहली तिमाही में उनके पास Somany Home Innovation के कोई शेयर नहीं थे।
Somany Home Innovation पहले ही मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। इस साल अब तक इस शेयर ने 163% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में इस शेयर ने 445% रिटर्न दिया है। Somany Home Innovation कंज्यूमर अप्लाएंस और बिल्डिंग प्रोडक्ट सेगमेंट की कंपनी है। कंपनी एंड-यूजर्स की सर्विस देती है और अलग-अलग प्रोडक्ट कैटेगरी की ब्रांडिंग, मार्केटिंग, सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सर्विसेज का काम करती है।
Dussehra Picks:सैमको सिक्योरिटीज के पसंदीदा शेयर जो कराएंगे जोरदार कमाई
इस बीच कचोलिया ने दो अन्य मल्टीबैगर स्टॉक्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। ये दो शेयर Gateway Distriparks और Xpro India हैं। कचोलिया ने लॉजिस्टिक्स कंपनी Gateway Distriparks में 1.54% हिस्सेदारी ली है। इस शेयर ने 2021 में अब तक 125% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
कचोलिया ने Xpro India में 2.52% हिस्सेदारी ली है। इस साल अब तक इसने 1800% का रिटर्न दिया है। Xpro India एक डायवर्सिफाइड मल्टी डिविजनल, मल्टी लोकेशनल कंपनी है। कंपनी पॉलिमर प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।
कचोलिया ने सितंबर तिमाही में VRL Logistics में 1.37% हिस्सेदारी बढ़ाई है। VRL देश की बड़ी ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स कंपनी है। 2021 में अब तक यह शेयर 86% तक चढ़ चुका है। जबकि पिछले एक साल में यह शेयर 150% से ज्यादा चढ़ चुका है।
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के स्टॉक हैं। Trendlyne के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास 20 से ज्यादा शेयर हैं जिनमें 1741 करोड़ रुपए का निवेश है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।