हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो आज करीब 3 फीसदी उछलकर बंद हुआ है।
हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, फार्मा, टेलीकॉम और मीडिया सेक्टर में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रियल्टी इंडेक्स तो आज करीब 3 फीसदी उछलकर बंद हुआ है।
निफ्टी आज 11 हजार के पार बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी भी आज रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में रिलायंस, एक्सिस बैंक, और आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंचे।
बाजार करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी दिखी। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही। रिलायंस का शेयर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज की तेजी में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक का 80 फीसदी योगदान रहा। आज आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स रहे निशान में बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोऱदार बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 15,192.84 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 481.56 अंक यानि 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 37535.66 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 133.15 अंक यानि 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11301.20 के स्तर पर बंद हुआ है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।