कल की सुस्ती के बाद बाजार आज जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स 6 दिन की गिरावट के बाद आज संभलता दिखा है। H-1B वीजा को लेकर अमेरिका की चेतावनी के चलते आज आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। टेक महिंद्रा 5 महीने तो विप्रो 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। यूपीएल आज निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहा। भारी बिकवाली के साथ ये शेयर 2 दिन में 15 फीसदी तक फिसल गया है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेस में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। एनसीडी बायबैक की खबर के चलते इस शेयर को सहारा मिला।
मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी तो स्मॉल कैप इंडेक्स 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.35 फीसदी की ऊछाल के साथ बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 1.38 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 30780 के पार बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.7 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
चौतरफा तेजी के माहौल में आज फार्मा, मेटस , ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 3.06 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.05 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.85 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स करीब 2 फीसदी की ऊछाल के साथ बंद हुए है। निफ्टी के एफएमसीजी, आईटी और मीडिया इंडेक्स भी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे हैं।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 39,601.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140.30 अंक यानी 1.20 फीसदी बढ़त के साथ 11,831.75 के करीब बंद हुआ है।