सीएनबीसी-आवाज़ के स्पेशल शो दिवाली से दिवाली तक की श्रृंखला में आज मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल ने हमसे बातचीत की। रामदेव अग्रवाल पिछले कई दशक से बाजार से जुड़े हुए हैं और बाजार में उनके अनुभव और स्टॉक्स चुनने की कला से कई वर्षों से उनके क्लाइंट्स मुनाफा कमा रहे हैं। आज उन्होंने बाजार में इस समय जारी उथल-पुथल पर अपने विचार रखे और आगे के लिए बाजार पर अपना नजरिया भी दर्शकों के साथ साझा किया। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंश-
रामदेव अग्रवाल ने इस समय जारी उतार-चढ़ाव पर कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव और करेक्शन बाजार का हिस्सा है और करेक्शन होते भी रहना चाहिए। भले ही पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिरावट दिख रही है लेकिन बाजार में बुलिश माहौल बना हुआ है। इसलिए इस समय बाजार में बने रहना चाहिए जो घबराकर इससे निकल जायेंगे। वे पीछे रह जायेंगे। हालांकि बाजार कहां तक जायेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस समय भारतीय बाजार क्लासिक बुल मार्केट में हैं। अगली दिवाली तक बाजार में तेजी बनने की उम्मीद है। अगले दिवाली तक बाजार में हरियाली आने की उम्मीद है।
FIIs ने पिछले कुछ महीनों मे भारतीय बाजारों से पैसे निकाले
अग्रवाल ने आगे कहा कि पिछले 1 साल की बाजार की तेजी के लिहाज से इस समय विदेशी निवेशकों को ये बाजार महंगा लग रहा है शायद इसलिए वे अदर दैन इंडिया या एंड इंडिया इन दो विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। लेकिन साथ ही उनका कब मन बदल जाये और वे फिर से बड़े निवेश करें ऐसा भी हो सकता है। भले ही FIIs को भारतीय बाजार तुलनात्मक रूप से महंगे लग रहे हों लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए यहां संभावनाएं भी अलग और बहुत ज्यादा हैं।
प्रोविजनिंग घटने से बैंकों की स्थित होगी मजबूत
उन्होंने आगे कहा कि देश की इकोनॉमी को आगे ले जाने के लिए बैंकों को बहुत बड़ा रोल निभाना होगा। इस बार हमने देखा है कि ज्यादातर बैंकों के नतीजे अच्छे आये हैं। वहीं प्रोविजनिंग घटने से बैंकों की स्थिति भी मजबूत होगी। इसका असर तुरंत नहीं दिखाई देगा बल्कि कई तिमाहियों के बाद इसका असर दिखना शुरू होगा।
इस समय बाजार में कहां लगाना चाहिए पैसा
इस बात पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब बैंकिंग सेक्टर अच्छा लग रहा है लेकिन जैसे इकोनॉमी में तेजी आयेगी कैपेक्स साइकल बढ़ेगा। जैसे ही इकोनॉमी में 8 से 10 प्रतिशत का बूम आयेगा तो आपका टैक्स कलेक्शन 15 प्रतिश से ज्यादा बढ़ जायेगा। इसके बाद सरकार के पास जो पैसे बचेंगे उससे वह अपने विकास कार्यक्रम को पूरा करेगी। इसके लिए रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर में पैसे लगायें जायेगे। इसलिए कैपिटल गुड्स, कॉन्ट्रैक्ट लेन वाली कंपनियों के लिए अवसर पैदा होंगे। वहीं आगे इंफ्रा सेक्टर की कंपनियों में ग्रोथ की काफी गुंजाइश है।
आईटी सेक्टर में जारी रखना चाहिए निवेश
आईटी सेक्टर ने निवेशकों को अच्छे पैसे कमा कर दिये हैं। रामदेव ने कहा कि आईटी सेक्टर अभी भी अच्छा लग रहा है लेकिन इसमें कंपनी की स्टडी करके विशेष कंपनी पर अपनी रणनीति बनानी चाहिए। किस कंपनी को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं जो कि अच्छा पैसा बनाकर दे सकती है इस पर फोकस रखना चाहिए।
जिस कंपनी और कारोबार की समझ ना हो उसमें पैसे लगाने से बचें
नये रिटेल निवेशकों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में ऐसा कोई काम या निवेश ना करें जो आपको समझ में नहीं आता है। मैं जिस कंपनी के कारोबार को नहीं समझता मैं उसमें निवेश करने से दूर रहता हूं। बाजार में नई डिजिटल कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं लेकिन आपको ये समझना होगा कि सब कंपनियों के काम और कारोबार अलग-अलग हैं इसलिए पहले कंपनियों के कारोबार को समझें। उसका अध्ययन करें यदि आपको समझ में आये कि इस कंपनी को आगे तरक्की हो सकती है तो ही उसमें पैसा लगाएं।