DR REDDYS, SUNTECK REALTY और NIPPON INDIA AMC पर ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

MORGAN STANLEY ने DR REDDYS पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 5,858 रुपये तय किया है

अपडेटेड Sep 03, 2021 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-

Brokerages on DR REDDYS

MORGAN STANLEY की DR REDDYS पर राय

MORGAN STANLEY ने DR REDDYS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5,858 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नए लॉन्च और कारोबार बढ़ने से मार्जिन में रिकवरी संभव है। वहीं 2022 में अमेरिका में gRevlimid लॉन्चिंग संभव है।

EICHER, TITAN और AU SMALL FIN BANK पर क्या है दिग्गज ब्रोकरेजेस की रिपोर्ट

Brokerages on SUNTECK REALTY


CLSA की SUNTECK REALTY पर राय

CLSA ने SUNTECK REALTY पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 470 रुपये तय किया है।

Brokerages on NIPPON INDIA AMC

CLSA की NIPPON INDIA AMC पर राय

CLSA ने NIPPON INDIA AMC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 420 रुपये से बढ़ाकर 475 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर में स्थिरता आ रही है। रिटेल ETF स्कीम में कंपनी बढ़त ले रही है। इन्होंने इसका FY22/23 में मुनाफे का अनुमान 6-9% बढ़ाया है। इन्होंने इसका मजबूत मार्केट आउटलुक और फंड इनफ्लो के चलते अनुमान  बढ़ाया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2021 8:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।