सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके, तो जानते हैं कि आज किन शेयरों पर टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
MORGAN STANLEY की DR REDDYS पर राय
MORGAN STANLEY ने DR REDDYS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5,858 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि नए लॉन्च और कारोबार बढ़ने से मार्जिन में रिकवरी संभव है। वहीं 2022 में अमेरिका में gRevlimid लॉन्चिंग संभव है।
CLSA की SUNTECK REALTY पर राय
CLSA ने SUNTECK REALTY पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 470 रुपये तय किया है।
Brokerages on NIPPON INDIA AMC
CLSA की NIPPON INDIA AMC पर राय
CLSA ने NIPPON INDIA AMC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 420 रुपये से बढ़ाकर 475 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के मार्केट शेयर में स्थिरता आ रही है। रिटेल ETF स्कीम में कंपनी बढ़त ले रही है। इन्होंने इसका FY22/23 में मुनाफे का अनुमान 6-9% बढ़ाया है। इन्होंने इसका मजबूत मार्केट आउटलुक और फंड इनफ्लो के चलते अनुमान बढ़ाया है।