Swastika Investmart के संतोष मीणा (Santosh Meena) का कहना है कि आनेवाले सालों में capital goods, infrastructureऔर realty स्टॉक काफी बेहतर कर सकते हैं। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि capital goods, infrastructure 14 साल के वनवास से बाहर आ रहे हैं। वहीं realty इंडेक्स कंसोलिडेशन फेज से उबर रहा है।
स्मॉल और मिडकैप में आई हालिया बिकवाली पर बात करते हुए Santosh Meena ने कहा कि स्मॉलकैप स्पेस के लिए कमजोर शेयरों के छंटनी का दौर है। बाजार कमजोर खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर अच्छे खिलाड़ियों के साथ बुलरन के लिए तैयार हो रहा है ।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि हम एक स्ट्रक्चरल बुल मार्केट के दौर में हैं और इस तरह के छोटे-मोटे गिरावट बाजार की लंबी जर्नी का एक हिस्सा है। इस तरह के एक करेक्शन या गिरावट में निवेशकों को कमजोर शेयरों से बाहर निकलन और क्वालिटी शेयरों में निवेश का मौका मिलता है। इसके अलावा छोटे-मझोले शेयरों में गिरावट की एक दूसरी वजह सेक्टोरल रोटेशन भी रही है। हमको इस समय मिड और स्मॉल कैप के कमजोर शेयरों से निकलकर कुछ क्वालिटी लॉर्ज कैप स्टॉक में निवेश जाता दिख रहा है।
मिड और स्मॉल कैप में गिरावट का तीसरा कारण बीएसई का वह सर्कुलर रहा है जिसमें उसने कुछ बीएसई लिस्टेड स्टॉक में स्ट्टेबाजी रोकने के लिए नए प्रावधानों का एलान किया है। इसके अलावा हाल के कुछ दिनों में HNI के पैसे का रुख आईपीओ मार्केट की तरफ ज्यादा रहा है लेकिन अब पिछले कुछ आईपीओ में उम्मीद से कम कमाई देखने को मिली है। HNI ने इन आईपीओ में लिवरेज्ड मनी लगाई थी। हाल के कुछ आईपीओ में उम्मीद से कम फायदा होने के चलते अब उनको अपने घाटे की भरपाई करने के लिए सेकेंडरी मार्केट में बिकवाली करनी पड़ी है जिसका सबसे ज्यादा असर छोटे-मझोले शेयरों पर देखने को मिल रहा है।
उन्होंने मिड और स्मॉलकैप के अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए कहा है कि PNC Infra हमें इस समय खरीद का अच्छा मौका दे रहा है। 285-275 रुपये के आसपास मिलने पर हमें इसमें खरीदारी करनी चाहिए। यह लेवल इसका 50-DMA भी है।
Santosh Meena की दूसरी पसंद Carborundum Universal है जो Murugappa ग्रुप की कैपिटल गुड्स स्पेस कंपनी है। कंपनी के बुक में कर्ज का स्तर लगभग जीरो है। पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है और यह एक टर्नअराउंड स्टोरी साबित हुई है। यह स्टॉक अपने 20-DMA के ऊपर बना हुआ है। इसमें आगे तेजी आने के अच्छे संकेत नजर आ रहे है।
Santosh Meena का कहना है कि रियल एस्टेट की Sobha भी एक अच्छे करेक्शन के बाद हमें खरीद का मौका दे रहा है। 555-535 के जोन पर मिलने पर इसमें खरीदारी करें। रियल एस्टेट सेक्टर लंबे कंसोलिडेशन के दौर से बाहर निकलता नजर आ रहा है और इसमें मजबूत ग्रोथ की संभावना है। ऐसे में शोभा जैसे कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।