ग्लोबल संकतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन चीन के साथ ट्रेड डील पर अनिश्चितता से अमेरिकी बाजारों की चिंता बढ़ी है जिसके चलते कल के कारोबार में डाओ 22 अंक गिरकर बंद हुआ है। यूएस वाणिज्य मंत्री के बयान के बाद डाओ में गिरावट देखने को मिली। विलबर रोज ने कहा कि चीन के साथ ट्रेड डील अभी दूर की बात है। हालांकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। इस बीच वेनेजुएला संकट से क्रूड में तेजी आई है और ब्रेंट 61 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआती चाल में मजबूती देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आज के कारोबार में बैंक, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14910 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 14285 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस शेयर भी आज बढ़त पर हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
पीएसयू और प्राइवेट बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 27390 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.42 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.62 फीसदी की बढ़त देख रही है। चौतरफा खरीदारी के माहौल में आज आईटी, मेटल, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.76 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.71 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 250 अंक यानि 0.68 फीसदी की मजबूती के साथ 36450 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 72 अंक यानि 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 10925 के आसपास कारोबार कर रहा है।