Credit Cards

सेंसक्स 1 महीने की ऊंचाई पर, निफ्टी 11200 के करीब बंद

सेंसेक्स 1 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ तो बैंक निफ्टी करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ है।

अपडेटेड Mar 11, 2019 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में आज शानदार तेजी रही। सेंसेक्स 1 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ तो बैंक निफ्टी करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसक्स 382 अंकों की बढ़त के साथ 37000 के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी में भी जोरदार तेजी गई। 125 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ निफ्टी आज 11200 के करीब पहुंचकर बंद हुआ। मिडकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है और ये 371 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ है। पीएसयू बैंकों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी भी 28000 के करीब बंद हुआ है। आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल की तेजी ने बाजार में जोश भरा।

मिड और स्मॉल कैप शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 15095 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 14762 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल और गैस शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली बीएसई का तेल और गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ है।

ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकों में आज सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.07 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने के मिला जिसके चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.67 अंक यानि 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 37054.10 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 140.90 अंक यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 11176.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।