कल की मजबूती के बाद आज भी बाजार में गिरावट हावी हुई है। दिनभर मजबूती में ट्रेड करने के बाद बाजार आखिरी घंटों में तेजी फिसला। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों तकरीबन दिन के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि निफ्टी 11200 के नीचे फिसल गया। दिन के कारोबार में आज टाटा मोटर्स 6 हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल गया। ये शेयर आज 6 फीसदी टूटा। 1 महीने में इसमें 25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
उधर यूनियन बैंक के कमजोर नतीजों ने सरकारी बैंकों का मूड बिगाड़ा। 9 फीसदी की गिरावट के साथ यूनियन बैंक आज F&O का सबसे बड़ा लूजर रहा। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 0.75 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। आरबीआई की ओर से यस बैंक में एक डायरेक्टर नियुक्त करने से यस बैंक में बिकवाली बढ़ी। यस बैंक का शेयर 5 महीने के निचले स्तर तक फिसल गया। उधर सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ के आंकड़ों के उम्मीद के मुताबिक न रहने से ज्युबिलेंट फूड में ऊपरी स्तरों से दबाव आया। आज टाइटन ने नया शिखर बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच गया। एसआरएफ, डीसीबी बैंक और मर्क ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं टॉप लेवल पर इस्तीफों की झड़ी के साथ ही जेट एयरवेज का शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गया। गोवा में कसीनो बंद होने की खबर से डेल्टा कॉर्प की भी पिटाई हुई। रिपोर्ट के मुताबिक गोवा सरकार कसीनो के लाइसेंस नहीं रीन्यू करेगी।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी टूटकर 14,117.42 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी टूटकर 13,781.73 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.48 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बैंक शेयरों में भी आज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 1.8 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.92 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.74 फीसदी टूटकर 28,616.45 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में आईटी और रियल्टी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, रियल्टी इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है।