Credit Cards

सेंसेक्स 625 अंक उछला, निफ्टी 11840 के पार बंद

सेंसेक्स आज 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा तो निफ्टी और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

अपडेटेड May 24, 2019 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में मोदी की जीत का जश्न जारी है। सेंसेक्स आज 600 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ा तो निफ्टी और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। एक हफ्ते में निफ्टी 3 तो बैंक निफ्टी 5 फीसदी से ज्यादा उछला है। पिछले 5 दिनों में ही एसबीआई 10 फीसदी तो इंडसइंड बैंक 18 फीसदी से ज्यादा भागा है। बैंक निफ्टी पहली बार 31,000 के पार बंद हुआ है। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 803 प्वाइंट चढ़कर 31,213 पर बंद हुआ है।

कच्चे तेल में गिरावट से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। एचपीसीएल आज जून 2018 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है। 1 हफ्ते में ये शेयर 10 फीसदी भागा है। इंफ्रा पर खर्च बढ़ने की उम्मीद से जोश में आज कैपिटल गुड्स शेयर इंडेक्स 1 साल के ऊपरी स्तर के करीब पहुंच गया। 1 हफ्ते में एलएंडटी 10 फीसदी तो बीईएल 17 फीसदी भागा है। आज निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 623.33 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 39,434.72 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 187.05 अंक यानी 1.60 फीसदी की मजबूती के साथ 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।