तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज बाजार ने फिर तेजी का रुख किया। दिन भर की सुस्ती के बाद आखिरी घंटों में शॉर्टकवरिंग के सहारे बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 490 अंकों की मजबूती लेकर 39 हजार के पार टिका है। वहीं निफ्टी 150 अंकों की बढ़त के साथ फिर से 11 700 के पार काबिज हुआ है।
बैंक निफ्टी ने आज तेजी की कमान संभालने का काम किया और यहां भी 375 अंकों का उछाल आया है। तेल-गैस, सरकारी बैंकों और आईटी में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं मिडकैप में फर्टीलाइजर, सीमेंट और एनबीएफसी भी शेयर दौड़े हैं। मजबूती वाले सेशन में भी ऑटो शेयर पस्त रहे। बाजार में आज ऑटो शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखऩे को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 15218.34 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 14846.65 के स्तर पर बंद हुआ हैं। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज जोरदार रिकवरी आई जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.32 फीसदी की ऊछाल के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के आखिरी घंटों में बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 29860 के पार बंद हुआ है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.27 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बैंक शेयरों के अलावा आईटी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और दूसरे फाइनेशिंयल शेयरों में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.26 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.21 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.75 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। हालांकि आज के कारोबार में ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।