3:30 PM

सेंसेक्स 184 अंक गिरकर 40083 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 66.90 अंक नीचे 12021 अंक पर बंद हुआ। 5 जून को RBI की पॉलिसी आने वाली है। उससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए।

2:30 PM

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के 48 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। हालांकि इसके खरीदने बेचने वालों के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

1:45 PM

Adani Ports अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने 1960 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर बायबैक करने की तैयारी में है। कंपनी 500 रुपए के शेयर भाव पर 3.92 करोड़ शेयर खरीदने वाली है। यह कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से 17.6 फीसदी प्रीमियम पर है।

1:30 PM

एक्सिस बैंक के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर 1.6 फीसदी बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। बैंक के शेयर अभी 826.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।

1:20 PM

NSE Nifty bank इंडेक्स ने गिरावट के बाद रिकवरी कर ली है। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले बैंकिंग शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक हैं।

1:05 PM

मदरसन सुमी के शेयरों में ब्लॉक डील की खबर है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 13 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। हालांकि इसे खरीदने और बेचने वालों का पता नहीं चल पाया है।

12:05 PM

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन दिनों से चल रही रैली थम गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शेयर 1.7 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 1.3 फीसदी गिर चुके हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

11:05 AM

आज निफ्टी के IT शेयरों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। NSE Nifty IT इंडेक्स 1 फीसदी तक गिर गए हैं। दूसरी तरफ सबसे बेहतर प्रदर्शन PSU बैंकों का रहा है। इसमें 1.15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

09:55 AM

बाजार खुलने के बाद मंगलवार 4 जून को Dr. Reddy’s Laboratories के शेयर 12 फीसदी गिर गए थे। हालांकि थोड़ी देर में ही इसके शेयर संभल गए। NSE पर Dr. Reddy’s Laboratories के शेयर 0.17 फीसदी ऊपर 2728 पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं BSE पर यह 0.5 फीसदी ऊपर 2732.50 पर है

09:50 AM

टेक कंपनियों के खिलाफ जांच की खबरों से कल US मार्केट में गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक कल 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। वहीं, एशियाई बाजारों में आज सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। कल के कारोबार में डाओ फ्लैट बंद हुआ लेकिन नैस्डैक 1.6 फीसदी फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक अब तक रिकॉर्ड ऊंचाई से 10 फीसदी टूट चुका है। बड़ी कंपनियों की जांच की खबरों से कल टेक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कल के कारोबार में अल्फाबेट और एप्पल के शेयर फिसल गए। वहीं, फेसबुक भी 7.5 फीसदी लुढ़क गया। उधर 10 साल की बॉन्ड यील्ड में गिरावट का सिलसिला भी जारी है।
 
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखने को मिल रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 15,325.75 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 15,014.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी आज कुछ खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज एफएमसीजी, आईटी, मीडिया और फार्मा शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि ऑटो, मेटल, रियल्टी और पीएसयू बैंक शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.06 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.18 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.95 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.29 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.36 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.92 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है।

प्राइवेट बैंक शेयर आज दबाव में दिख रहे हैं। हालांकि पीएसयू बैंको में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। प्राइवेट बैंकों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,660.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 55.43 अंक यानि 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 40,210 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 28 अंक यानि 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,060 के आसपास कारोबार कर रहा है।