Credit Cards

बाजार में उठा-पटक, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद

बजट से पहले बाजार नर्वस है। सेंसेक्स आज 64.20 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है।

अपडेटेड Jan 29, 2019 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में आज उठा-पटक का कारोबार देखने को मिला। दिन भर बाजार ने लाल निशान में ट्रेड किया लेकिन आखिरी आधे घंटे में शानदार रिकवरी आई। लेकिन अंतत: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आज कारोबार के दौरान 10600 के नीचे भी फिसला था लेकिन इसकी क्लोजिंग सिर्फ 0.09 की कमजोरी के साथ हुई है।

दरअसल बजट से पहले बाजार नर्वस है। सेंसेक्स आज 64.20 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी आज करीब 10 अंक टूटा है। बैंक निफ्टी भी 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है।

आज के कारोबार में अदानी पोर्टस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और सिप्ला में सबसे ज्याद बढ़त देखने को मिली। वहीं, आइशर मोटर्स, गेल, एलएंडटी और एचपीसीएल में सबसे ज्याद गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64.20 अंक यानि 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 35592.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9.35 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 10652.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।