बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशिया में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर बोइंग की बढ़ी मुश्किलों का अमेरिकी बाजारों पर असर दिखा है, कल के कारोबार में डाओ करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 15240 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14972.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि तेल और गैस शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों खासकर प्राइवेट बैंक शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.62 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इसके चलते बैंक निफ्टी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 28651.50 के स्तर पर दिख रहा है।
आज के कारोबार में रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि कारोबार के इस दौरान मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी बनी हुई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.04 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है।