हफ्ते की शुरुआत बाजार ने गिरावट के साथ की है। बाजार में लगातार 7 ट्रेडिंग सेशन में बिकवाली का दबाव बना हुआ है और बाजार 3 हफ्तों के निचले स्तर पर आ गिरा है। सेंसेक्स 300 अंक फिसलकर 35,500 के स्तर के करीब बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी करीब पौने 1 फीसदी की कमजोरी लेकर 10,650 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी में भी 150 अंकों के करीब गिरावट आई, मिडकैप इंडेक्स भी 150 अंकों की गिरावट लेकर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, टीसीएस, यस बैंक और बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है जबकि जी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक और भारती इंफ्रा में सबसे ज्यादा मजबूती आई है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 310.51 अंक यानि 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 35,498.44 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 83.45 अंक यानि 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 10,640 के पार कारोबार कर रहा है।