2.44 PM
यूरोपीय बाजार में गिरावट देखी जा रही है। अमेरिका-चाइन ट्रेड की बातचीत की वजह से बैंकिंग और माइनिंग स्टॉक्स पर दबाव है।
2.10 PM
Zee Entertainment में बड़ी गिरावट
एस्सेल ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट देखी गई। Zee Entertainment के शेयर 11 फीसदी गिरकर 342 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। डिश टीवी के शेयरों में भी गिरावट आई है। डिश टीवी के शेयर 12.1 फीसदी गिरकर 30.75 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
1.50 PM
DHFL के शेयर 9 फीसदी गिरे
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस यानी DHFL के शेयर इंट्राडे में 9 फीसदी गिर गए. कंपनी के शेयर 121 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं जो दो महीनों के निचला स्तर है। DHFL के शेयर पिछले 12 महीनों में 80 फीसदी गिर चुके हैं। इस दौरान सेंसेक्स में 10 फीसदी की तेजी आई है।
12.10 PM
Akshaya Tritiya पर ज्वैलर्स स्टॉक में तेजी
गोल्ड की खरीदारी के लिए शुभ माने जाने वाले Akshaya Tritiya पर ज्वैलरी रिटेलर्स को 1.6 से 7 फीसदी तक का फायदा हो सकता है।
11.40 AM
Metal की चमक बढ़ी
NSE Nifty इंडेक्स 1.1 फीसदी बढ़कर टॉप परफॉर्मर बन गया है।
11.05 AM
स्टॉक स्पिल्ट की खबर से शेयरों में तेजी
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक के शेयर आज करीब 1.3 फीसदी चढ़कर 2,358 रुपए पर आ गए हैं। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक HDFC बैंक 22 मई को अपने स्टॉक स्पिल्ट करने की तैयारी में है। बोर्ड हर शेयर को दो हिस्सों में बांट सकता है।
10.45 AM
कच्चे तेल का भाव आज 0.55 फीसदी बढ़कर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इसकी वजह से ऑयल कंपनियों के शेयर में गिरावट रही है।
10.04 AM
मैरिको Marico के शेयर 8 फीसदी चढ़े
नारियल तेल की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मैरिको के शेयर इंट्राडे में 8 फीसदी चढ़ गए। पिछले 4 साल में किसी एक दिन में हुई यह सबसे बड़ी तेजी है। सोमवार को कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए थे।
सुबह- 09.50 बजे
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एजीएक्स निफ्टी ऊपर कारोबार कर रहा है। ट्रेड डील होने की उम्मीद में कल यूएस मार्केट में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। डाओ कल करीब 475 अंक चढ़कर बंद हुआ है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे तेल में फिर उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 71 डॉलर के पार निकला। मध्यपूर्व में यूएस के युद्धपोत तैनात करने से भी टेंशन बढ़ी है। उधर ट्रंप की चेतावनी के बावजूद डील होने की संभावना है। चीन के प्रतिनिधि वार्ता के लिए यूएस जाएंगे। ट्रेड डील पर कल यूएस और चीन की बातचीत होगी। हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार से ट्रैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है। यूएस वित्त मंत्री ने दो हफ्ते में डील होने की उम्मीद जताई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज मि़ड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 14490 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 14751.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों की जोरदार पिटाई हो रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी में तेजी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.94 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 29779.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में मीडिया शेयरों को छोड़कर चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.88 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन मीडिया इंडेक्स 0.52 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 38717.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.85 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11622 के स्तर कारोबार कर रहा है।