तेज गिरावट के बाद फिर ऊंची उड़ान के लिए तैयार ये फार्मा शेयर, क्या है आपके पास

हाल में आई कीमतों में तेजी से संकेत मिलता है कि यह तेजी इस स्टॉक को अगले 2-3 महीने में 700-780 रुपये की तरफ ले जा सकती है।

अपडेटेड Jul 25, 2021 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Wockhardt ने पिछले साल निवेशकों के वेल्थ को दोगुना से ज्यादा बढ़ाया है लेकिन 2021 में अब तक यह शेयर अंडरपरफॉर्मर रहा है। 2021 में अब तक इस शेयर में 2 फीसदी की  बढ़त देखने को मिली है जबकि इसी अवधि में निफ्टी और निफ्टी फार्मा में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

    इस स्टॉक ने बीएसई पर 26 मई को 804.50 रुपये का 52 वीक का हाई छुआ। तब से इसमें गिरावट ही देखने को मिल रही है और इसने इस साल अब तक हासिल अधिकांश बढ़त को गवां दिया है। 30 जून को यह स्टॉक गिरकर 515.05 पर आ गया है। उसके बाद से एक बार फिर इसमें तेजी आती हुई दिख रही है।

    बता दें कि इसका  मार्केट कैपिटल 6000 करोड़ रुपये है और यह अपने 5, 10, 20, 100 and 200-DMA के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि यह अभी भी अपने 608 रुपये के अपने 50-DMA से नीचे नजर आ रहा है। इसके साथ ही यह 572 रुपये के 50-day EMA के भी नीचे कारोबार कर रहा है।

    Wockhardt एक मुंबई स्थित फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है। इसके अलावा यह एक  एडवांस सुपर हॉस्पिटिलिटी हास्पिटल भी चलाती है।

    प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख का कहना है कि इस स्टॉक में एक अच्छा करेक्शन दिखा है। उसके बाद बॉटम आउट होते हुए 515 रुपये के आसपास इसने सपोर्ट लिया है और इस लेवल पर यह मजबूती से टिका हुआ है। छोटे कंसोलिडेशन फ्रेज के बाद अब इस शेयर में साफ  अपट्रेन्ड नजर आ रहा है। 

    वैशाली पारेख  की सलाह है कि इस शेयर में 520 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 700-780 रुपये के लक्ष्य के लिए  2 से 3 महीने की अवधि को ध्यान में रखकर खरीदारी की जानी चाहिए।


    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।