शेयर बाजार में अगले सप्ताह इन फैक्टर्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजर

इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी के बाद अगले सप्ताह कुछ कंसॉलिडेशन हो सकती है

अपडेटेड Sep 27, 2021 पर 10:13 AM
Story continues below Advertisement

स्टॉक मार्केट के लिए यह सप्ताह रिकॉर्ड बनाने वाला रहा। बेंचमार्क इंडेक्सेज ने नए हाई लेवल छुए। टेक, कैपिटल गुड्स, एनर्जी और चुनिंदा ऑटोमोबाइल स्टॉक्स में जोरदार तेजी से BSE सेंसेक्स ने 60,000 पॉइंट का लेवल पार किया और इसे बरकरार रखने में कामयाब रहा। मार्केट सेंटीमेंट को मजबूत करने में चीन की Evergrande के डिफॉल्ट का खतरा कम होने, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मीटिंग के नतीजे, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से खरीदारी जैसे प्रमुख कारण थे।

इस सप्ताह BSE सेंसेक्स में 1,032.58 पॉइंट या 1.75 प्रतिशत की तेजी आई और यह 60,048.47 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 268.05 पॉइंट या 1.52 प्रतिशत चढ़कर 17,853.20 पर था।

अगले सप्ताह ये फैक्टर्स मार्केट के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं:

कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन

देश भर में वैक्सीनेशन की गति बढ़ने के साथ इसके संक्रमण के मामलों में प्रति दिन की बढ़ोतरी पिछले सप्ताह 35,000 से कम रही। पॉजिटिविटी रेट भी 2 प्रतिशत से नीचे आ गया है। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम और आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले अधिक हैं।

अभी तक 84 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इससे देश की लगभग 46 प्रतिशत जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है और 16 प्रतिशत जनसंख्या पूरी तरह से वैक्सीनेट हो गई है।


 

मल्टीप्लेक्स और रियल एस्टेट स्टॉक्स पर फोकस

महाराष्ट्र सरकार के 22 अक्टूबर से थिएटर्स और ऑडिटोरियम को दोबारा खोलने के फैसले से मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर्स को कुछ राहत मिलेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि  PVR और आइनॉक्स जैसे स्टॉक्स में खरीदारी बढ़ सकती है। इन कंपनियों को लॉकडाउन के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

इस सप्ताह रियल एस्टेट स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी हुई। ओबरॉय रियल्टी, DLF और महिंद्रा लाइफस्पेस डिवेलपर्स ने रिकॉर्ड हाई बनाए। इस सेक्टर में अगले सप्ताह भी तेजी रह सकती है।

प्रदर्शन में अव्वल, कमाई में भरपूर, एक्सपर्ट्स के 6 पिक्स जो आगे देगे जोरदार रिटर्न

IPO

आदित्य बिड़ला  AMC का पब्लिक ऑफर 29 सितंबर को खुलेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का है। इस कंपनी में आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ  AMC की हिस्सेदारी है। IPO में दोनों शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें ये 3,88,80,000 इक्विटी शेयर्स बेचेंगे।

लिस्टिंग

अगले सप्ताह पारस डिफेंस की लिस्टिंग होगी। यह इश्यू 304 गुणा सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 175 रुपये प्रति शेयर होने की उम्मीद है। कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 405-425 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

ऑटोमोबाइल सेल्स

सितंबर के लिए ऑटोमोबाइल सेल्स के आंकड़े 1 अक्टूबर से आने शुरू हो जाएंगे। इस पर मार्केट की नजर रहेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि चिप की कमी का सेल्स पर असर पड़ सकता है। टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड, हीरो मोटोकॉर्प और एस्कॉर्ट्स के स्टॉक्स पर अधिक जोर होगा।

इस फाइनेंशियल ईयर में ऑटोमोबाइल स्टॉक्स का प्रदर्शन अभी तक कमजोर रहा है।

FII और DII

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) की गैर मौजूदगी में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DII) ने इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में काफी खरीदारी की और इसकी तेजी में बड़ी भूमिका निभाई। अगले सप्ताह FII और DII दोनों के फ्लो पर नजर रहेगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि FII की ओर से बिकवाली अधिक हो सकती है।

टेक्निकल नजरिया

निफ्टी 50 ने स्मॉल बियरिश कैंडल बनाई है जो डेली चार्ट्स पर स्पिनिंग टॉप प्रकार का पैटर्न बनने जैसा है। वीकली चार्ट्स पर बुलिश कैंडल बनी है। इस सप्ताह काफी तेजी आने के मद्देनजर मार्केट में कुछ कंसॉलिडेशन हो सकता है। इसके लिए सपोर्ट 17,600 और रेजिस्टेंस 18,000 पॉइंट के लेवल पर है।

HDFC Securities के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नागराज शेट्टी ने बताया कि निफ्टी ने वीकली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाई है जो पिछली बुलिश कैंडल को कवर कर रही है। इससे मीडियम टर्म में तेजी रहने और शॉर्ट टर्म में कुछ गिरावट का संकेत मिल रहा है।

F&O से संकेत

ऑप्शन डेटा से निफ्टी के अगले सप्ताह 17,500-18,000 की रेंज में रहने का अनुमान है। मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 18,500 और अइसके बाद 18,000 और 17,900 स्ट्राइक्स पर है। मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट 17,000 और इसके बाद 17,500 और 17,700 और 17,800 स्ट्राइक्स पर रहा।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि 18,000 पर कॉल बेस शॉर्ट टर्म में एक रुकावट बन सकता है।

इकोनॉमिक डेटा

अगले सप्ताह फिस्कल डेफिसिट और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट और पहली तिमाही के लिए करंट एकाउंट डेटा जोरी किया जाएगा। सितंबर के लिए मार्किट मैन्युफैक्चरिंग PMI और 24 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह के लिए फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व की भी जानकारी मिलेगी।

ग्लोबल डेटा

अगले सप्ताह चीन के Evergrande Group पर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट्स की नजर होगी। इसकी बॉन्ड पर एक और इंटरेस्ट पेमेंट बुधवार को निर्धारित है। इस वर्ष के अंत तक इसे बॉन्ड पर कुछ और पेमेंट करनी हैं। इनके डिफॉल्ट की स्थिति में स्टॉक मार्केट्स को भी झटका लग सकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।