Credit Cards

IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन की Auto और Banking Sector की टॉप कन्विक्शन पिक्स

संजीव भसीन ने कहा इस समय मिडकैप में निवेश करना चाहिए

अपडेटेड Aug 31, 2021 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन को शेयर बाजारों का बड़ा अनुभव है। संजीव भसीन पिछले करीब 32 सालों से बाजार से जुड़े हैं। वे बाजारों में होने वाली हलचल पर बड़ी बारीकी से नजर बनाये रखते हैं। IIFL सिक्योरिटीज के क्लाइंट शेयरों पर दी गई उनकी टिप्स से सालों से फायदा कमा रहे हैं। अब संजीव भसीन कारोबारी दिन के दौरान तीन बार सीएनबीसी-आवाज़ पर दर्शकों के लिए कमाई की टॉप कन्विक्शन पिक्स पेश करते हैं।

    जानते हैं आज सुबह-सुबह किस कमाई वाले स्टॉक पर हैं संजीव भसीन की पैनी नजर-

    संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी के बाद थोड़ा बहुत करेक्शन आना स्वाभाविक है। लेकिन इसमें तेजी बनी रहेगी और 17000 भी अब एक नंबर रह गया है। लेकिन मिडकैप में तेजी बनी रहेगी इसलिए निवेशकों को वहां निवेशित रहना चाहिए। इसके अलावा बैंकिंग और ऑटो में भी मैं बहुत ज्यादा बुलिश हूं हालांकि अब निफ्टी के 17000 के आंकड़े पर कोई टिप्पणी की जरूरत नहीं है।

    IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन की Oil and Auto sector की टॉप कन्विक्शन पिक्स

    संजीव भसीन के सुझाई हुई आज की 2 कन्विक्शन पिक्स

    Buy TVS Motor @ 519/520, Stop 509, target 545


    संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में TVS Motor में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कल इसके नंबर जोरदार रहने वाले हैं। दक्षिण भारत में इसके वाहनों की जबर्दस्त डिमांड है। सेमीकंडक्टर का मुद्दा भी शांत हो रहा है। इसका रिस्क रिवार्ड इस स्तर पर बहुत ज्यादा अनुकूल है इसलिए इस स्टॉक को 519 से 520 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 545 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 509 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    Buy ICICI Bank @712/714, Stop 698, Target 750

    दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये निजी सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है। इसने आज नया हाई लगाया है और इसमें वह दम-खम है जो बैंक निफ्टी को 37000 के स्तर ले जा सकता है लिहाजा इस स्टॉक को 712 से 714 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 750 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 698 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।