Credit Cards

Nifty Outlook: 30 सितंबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: सोमवार, 29 सितंबर को निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अब बाजार की नजर RBI पॉलिसी, ऑटो सेल्स और तिमाही नतीजों पर रहेगी। एक्सपर्ट से जानिए कि मंगलवार, 30 सितंबर को निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या रहेंगे।

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट के मुताबिक, निफ्टी इस समय लगभग 24,500-24,400 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है।

Nifty Outlook: सोमवार का ट्रेडिंग सेशन ऐसे लग रहा था, जैसे एक्सपायरी डे आ गया हो, लेकिन ऐसा नहीं था। मंगलवार की एक्सपायरी से पहले निफ्टी में बड़ी हलचल दिखी। लेकिन, इंडेक्स न तो शुक्रवार के हाई को पार कर पाया और न ही शुक्रवार के इंट्राडे लो 24,629 के ऊपर टिक पाया। निफ्टी में दिन के हाई से 170 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे लो से 30 पॉइंट की मामूली रिकवरी ने निफ्टी को 24,600 के स्तर से ऊपर बंद होने में मदद की।

बाजार के लिए आने वाले ट्रिगर्स

बाजार फिलहाल सतर्क है। इस हफ्ते के दूसरे हिस्से में कई ट्रिगर हैं। इनमें RBI की मॉनेटरी पॉलिसी और ऑटो सेल्स की रिपोर्ट अहम रहेंगी, जो बुधवार को आएंगी। कंपनियां तिमाही नतीजे भी जारी करना शुरू करेंगी। इसमें TCS का अपडेट 9 अक्टूबर को आएगा।


HUL ने शुक्रवार को जो अपडेट दी, उससे डर है कि इसका असर FMCG सेक्टर पर भी पड़े। सोमवार को HUL का स्टॉक इंट्राडे लो से रिकवरी कर गया, लेकिन अभी भी कमजोर रहा, भले ही GST रेशनलाइजेशन के पॉजिटिव संकेत मिले।

निफ्टी के लिए ट्रेड सेटअप

मंगलवार को मंथली एक्सपायरी में सोमवार का लो 24,604 निफ्टी के लिए पहले बचाव की लाइन होगा। वहीं, इंट्राडे हाई 24,791 ऊपर की ओर महत्वपूर्ण स्तर रहेगा। एनालिस्टों का मानना है कि जब तक निफ्टी 25,200 के ऊपर बंद नहीं होता, कोई भी रिकवरी बिकवाली के मौके के रूप में इस्तेमाल करनी चाहिए।

निफ्टी बैंक पर नजरें हैं। यह इंडेक्स सोमवार को निफ्टी के दिन के हाई से गिरने का कारण बना। इसने ट्रेडिंग के अंत में थोड़ी तेजी दिखाई। 54,500 का स्तर ऊपर की ओर महत्वपूर्ण है और इससे ऊपर जाने पर रैली आगे बढ़ सकती है। बैंकिंग सेक्टर के अपडेट पर भी सभी की नजरें होंगी, जो इस हफ्ते से रिपोर्ट होने शुरू होंगे।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, 'निफ्टी इस समय लगभग 24,500-24,400 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब है, जो पहले के स्विंग लो और 200-DEMA के स्तरों से मेल खाता है। अगले कुछ सेशन में निफ्टी यह स्तर छू सकता है। हालांकि, अगर निफ्टी 24,800-24,900 के रेजिस्टेंस को पार कर स्थायी रूप से ऊपर जाता है, तो यह शॉर्ट टर्म में बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकता है।'

Stocks to BUY: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आ सकती है 24% तक तेजी, JM फाइनेंशियल ने दी 'Buy' रेटिंग

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि ओवरसोल्ड पोजीशंस की वजह से निफ्टी 50 में कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। मजबूत सपोर्ट 24,400-24,500 के जोन में है, जबकि ऊपर की ओर रेजिस्टेंस 24,800-25,000 के बीच है। उन्होंने सलाह दी कि स्टॉक्स में निवेश करते समय सेक्टोरल ट्रेंड के अनुसार कदम उठाएं और अधिक आक्रामक पोजीशंस से बचें।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।