Credit Cards

शेयर बाजार में दोपहर बाद अचानक गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक फिसला, जानिए 4 बड़े कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 अक्टूबर को दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी सारी शुरुआती बढ़त खो दी और कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल बाजारों के मिलेजुले संकेतों और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर किया

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Today: ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 2.56% की तेजी देखने को मिली

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 23 अक्टूबर को दोपहर बाद तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी सारी शुरुआती बढ़त खो दी और कारोबार के अंत में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल बाजारों के मिलेजुले संकेतों और क्रूड ऑयल के दाम में उछाल ने भी मार्केट के सेंटीमेंट को कमजोर किया।

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 863 अंक की छलांग लगाकर 85,290 के नए 52-वीक हाई तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफा वसूली के चलते इसमें 800 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 84,556.40 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22.80 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ।

इटरनल, इंटरग्लोबल एविशन, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक जैसे शेयरों में 3% तक की गिरावट देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए।


शेयर बाजार में आज की इस तेज मुनाफावसूली के पीछे 4 बड़े कारण रहे-

1. ऊंचे स्तर पर मुनाफा वसूली

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ, जिसके बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू की। इसके चलते इन इंडेक्सों में तेज गिरावट आई। बैंक निफ्टी भी दिन के उच्चतम स्तर 58,577 से करीब 400 अंक तक गिरकर 58,161 पर आ गया। हालांकि, इसके बावजूद शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।

2. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को 2.56% की तेजी आई और यह 64.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके चलते सरकारी ऑयल कंपनियों और पेंट कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा गया। तेल की कीमतों में उछाल से निवेशकों की चिंता बढ़ी, क्योंकि भारत जैसे आयात-निर्भर देश के लिए यह महंगाई और चालू खाता घाटे को बढ़ा सकता है।

3. कमजोर ग्लोबल संकेत

ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भी शेयर बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया। जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग, सभी लाल निशान में बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में भी रात भर कमजोरी रही, जिससे निवेशक सतर्क रहे।

4. इंडिया VIX में बढ़ोतरी

शेयर बाजार में अस्थिरता का संकेत देने वाला, इंडिया VIX इंडेक्स 3.3% बढ़कर 11.73 पर पहुंच गया। VIX में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि शॉर्ट-टर्म में बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है और निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर, पुनीत सिंघानिया के मुताबिक, “निफ्टी के लिए 25,400–25,500 का स्तर अहम सपोर्ट जोन है। यह स्तर बाजार के लिए मजबूत आधार प्रदान करेगा। अगर यह सपोर्ट बना रहता है, तो आने वाले सत्रों में बाजार में फिर से तेजी की संभावना है, खासकर तब जब घरेलू निवेश और विदेशी प्रवाह मजबूत बने हुए हैं।”

यह भी पढ़ें- Share Market Today: शेयर बाजार में ₹61,000 करोड़ डूबे, सेंसेक्स सपाट बंद, दोपहर बाद हुई तेज मुनाफावसूली

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।