लगातार 4 दिनों की बढ़त के बाद काल के कारोबार में निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कल के कारोबार में ऑयल-गैस, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, मेटल, बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी में मुनाफा वसूली देखने को मिली।
कल के कारोबार में PNB Gilts, Rupa & Company और Capri Global ये तीन शेयर लाइम लाइट में रहे थे। इन तीनों ने कल के कारोबारी सत्र में 52 हफ्तों का नया हाई लगाया था। PNB Gilts कल 20 फीसदी, Rupa & Company 20 फीसदी और Capri Globalभी 20 फीसदी भागा था।
आइए देखते हैं Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की अब इन शेयरों पर क्या राय है।
PNB Gilts- इस स्टॉक में मजहर मोहम्मद की मुनाफा वसूली की सलाह है। हालांकि ये शेयर अपने नए लाइफटाइम हाई पर दिख रहा है। लेकिन ये लॉन्ग टर्म चार्ट 77 पर स्थित अपने अहम रजिस्टेंस के पास आ गया है। अगर ये शेयर 77 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 97 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। इस शेयर में 71 –67 रुपए के बीच डीप मिलने पर ही नई खरीद करें। 63 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।
Rupa & Company- इस शेयर में भी मजहर मोहम्मद की मुनाफा वसूली की सलाह है। इस शेयर में कुछ हफ्तों से जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। ये शेयर सिर्फ 4 हफ्तों में 289 रुपए से बढ़कर 476 रुपए पर आ गया है। अब इस शेयर में काफी रैली आ गई है। इसका लॉजिकल टार्गेट 492 रुपए बनता है जिसके ये बहुत करीब है। ऐसे में इस शेयर में मुनाफा वसूली कर लेनी चाहिए। 442 –427 रुपए के आसपास की डिप मिलने पर नई खऱीदारी की जानी चाहिए।