Credit Cards

ट्रेड वार का डर हुआ हावी, सेंसेक्स-निफ्टी करीब 1% टूटकर बंद

अमेरिका- चीन के बीच ट्रेड वार की चिंता गहराने से बाजारों में आज दबाव भरा कारोबार देखऩे को मिला।

अपडेटेड May 06, 2019 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement

बाजार में आज दबाव भरा सेशन देखने को मिला। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता से बाजार में गिरावट आई है। सेंसेक्स 363 अंकों की गिरावट लेकर 38 600 पर टिका है। वहीं निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा कमजोरी के साथ 11600 के नीचे फिसला है। आज बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर पर भी दबाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी में 336 अंकों की गिरावट आई है। आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जहां मेटल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

ऑटो और रियल्टी इंडेक्स का प्रदर्शन भी आज खराब रहा। लेकिन तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स भी 0.75 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। खराब ग्लोबल संकेतों से भारत ही नहीं, आज एशियाई बाजारों में भी गिरावट का ही कारोबार देखने को मिला।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई मि़डकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी टूटकर 14682.51 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.74 फीसदी टूटकर 14440.08 के स्तर पर बंद हुआ है।

हालांकि आज के कारोबार में तेल और गैस शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 15300 के स्तर पर बंद हुआ है। आज निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुआ है।

आईटी शेयरों को छोड़कर बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा। मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.03 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.35 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, एफएमजीसी इंडेक्स 0.60 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 2.18 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.33 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। हालांकि गिरावट के इस माहौल में भी आईटी शेयरों में आज कुछ खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है।

बैंक शेयरों में भी आज जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.33 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.17 फीसदी टूटकर बंद हुए है। बैंकों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी आज 1.12 फीसदी टूटकर 29620 के स्तर के नीचे बंद हुआ है।


कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 362.92 अंक यानि 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 38600.34 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 114 अंक यानि 0.97 फीसदी की कमजोरी के साथ 11598.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।