Get App

सर्राफा: सोना 85 रु चढ़ा, चांदी 150 रु उतरी

ग्राहकी के अभाव में चांदी के भाव 150 रुपए घटते हुए 28550 रुपए प्रति किलो रह गए।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2010 पर 5:48 PM
सर्राफा: सोना 85 रु चढ़ा, चांदी 150 रु उतरी

29 जुलाई 2010
वार्ता

नयी दिल्ली।
अंतर्राष्ट्रीय कारोबार में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 85 रुपए चढकर 18085 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोला गया, जबकि ग्राहकी के अभाव में चांदी के भाव 150 रुपए घटते हुए 28550 रुपए प्रति किलो रह गए।

लंदन से मिले समाचारों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार सोने के कारोबार में मजबूती रही। कारोबार के दौरान पीली धातु के दाम 1166.95 डॉलर प्रति औंस पर रहे, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में ये 1162.55 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए थे।

अमेरिका में न्यूयार्क मार्केटाइल एक्सचेंज के कोमेक्स डिवीजन में सोने का अगस्त का वायदा 1156.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

 

सर्राफा: सोना 140 रु उतरा, चांदी 90 रु गिरी

 

जानकारों के अनुसार सर्राफा बाजार में स्थिरता देखी जा रही है। सोने का बाजार एक निश्चित दायरे में किया जा रहा है। यूरो तेजी में हैं और शेयर बाजारों में ऊंचे का रुख है। इससे सोने भाव नीचे की ओर जा सकते हैं।

चांदी के भावों में मजबूती रही। कारोबार के दौरान चांदी के भाव 17.44 डॉलर प्रति औंस पर रहे, जबकि पिछले कारोबारी दिवस के न्यूयार्क में 17.44 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए।
 
स्थानीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने विपरीत रुख अपनाया। कारोबार के दौरान सोने के भाव 18000 रुपए से 85 रुपए चढते हुए 18085 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोले गए। चांदी के भावों में मंदी रही। सफेद धातु के दाम 28700 रुपए से 150 रुपए उतरते हुए 28550 रुपए प्रति किलो पर रहे।

कारोबार के दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव 500-500 रुपए प्रति सैंकडा उछल गए। गिन्नी के दामों में 100 रुपए प्रति की बढत देखी गयी।

 

सर्राफा: सोना 75 रु चढ़ा, चांदी 550 रु उछली

 

कारोबारियों का कहना है कि देश में त्योहारी सीजन होने से कीमती धातुओं से मजबूती का रुख है। हालांकि चांदी के भावों के मंदी है, लेकिन माल का उठाव हो रहा है। खुदरा कारोबारी भी बाजार में आ रहे हैं।

स्थानीय सर्राफा बाजार में भाव रुपए में इस प्रकार रहे।

सोना प्रति दस ग्राम स्टैंडर्ड: 18085
बिटुर: 17985
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 14600

चांदी प्रति किलो टंच हाजिर: 28550
चांदी प्रति किलो, वायदा: 29290
चांदी सिक्का प्रति सैकडा लिवाली: 34100, बिकवाली: 34200 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें