बाजार आज गिर गया। पिछले कई दिनों की सुस्ती के बाद आज कारोबार की शुरुआत अच्छी हुई थी। लग रहा था कि नए साल का हैंगओवर खत्म हो गया है। मगर आखिरी घंटों में तेज मुनाफावसूली आई और बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी। आखिर में सेंसेक्स-निफ्टी 1.25 और मिडकैप-स्मॉलकैप 2 फीसदी गिरकर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 252 अंक यानि 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 20,888 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80.5 अंक यानि 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,221 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। वैसे तो आईटी इंडेक्स को छोड़ बीएसई के सभी इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए हैं। आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 21,331 का ऊपरी स्तर छूआ था। वहीं निफ्टी ने 6,358 का ऊपरी स्तर छूआ था।
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईडीएफसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, पीएनबी, टाटा पावर, बीएचईएल, कोल इंडिया, एलएंडटी और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.75-2.8 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि पावर ग्रिड, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा और मारुति सुजुकी जैसे दिग्गज शेयर 2.4-0.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में डीबी रियल्टी, जिंदल सॉ, अनंत राज, गोदरेज प्रॉपर्टीज और सद्भाव इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा 10.7-6.8 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में सी महेंद्रा शारदा मोटर, ऑनमोबाइल ग्लोबल, ग्लोबल कैपिटल और ज्योति स्ट्रक्चर सबसे ज्यादा 13-7.8 फीसदी टूटे हैं।